10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसों की टक्कर में बच्ची की मौत, छह घायल

भभुआ : बिहार के कैमूर जिला के मोहनिया थाना अंतर्गत केकहा गांव के समीप जीटी रोड से गुजर रही दो बसों के बीच आज हुई टक्कर में एक दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी जबकि छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. मोहनिया के थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग […]

भभुआ : बिहार के कैमूर जिला के मोहनिया थाना अंतर्गत केकहा गांव के समीप जीटी रोड से गुजर रही दो बसों के बीच आज हुई टक्कर में एक दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी जबकि छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. मोहनिया के थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर दुर्गावती से मोहनिया आ रही एक बस में पीछे से एक दूसरे यात्री बस के टक्कर मार दी. पीछे से टक्कर मारने वाली बस में सवार एक बच्ची के अपने दादा की गोद से फिसलकर गिर गयी. बच्ची के बस के चक्के के नीचे आ जाने से मौत हो गयी जबकि छह बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.

उन्होंने बताया कि मृत बच्ची मोहनिया थाना अंतर्गत बमहोर गांव निवासी शंकर पाल की पोती है. शंकर पाल भी घायलों में शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें