पत्र में कहा गया है कि देवेंद्र सिंह को कोयला भवन समेत कंपनी के किसी भी ऑफिस व क्षेत्रीय कार्यालय में प्रवेश पर मनाही होगी. साथ ही सभी को निर्देश दिया गया है कि जमसं नेता देवेंद्र सिंह के साथ किसी तरह की मीटिंग या कोई अाधिकारिक वार्ता न करें. कंपनी के आदेश का कोई उल्लंघन करता है तो कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
जमसं नेता देवेंद्र सिंह अवांछित घोषित
धनबाद: बीसीसीएल प्रबंधन ने जनता मजदूर संघ के नेता होरलाडीह निवासी देवेंद्र सिंह पर पर्सोना नन ग्राटा (अवांछित व्यक्ति) लगा दिया है. बीसीसीएल के जीएमपी सोलमन कुदादा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. 15 अक्तूबर को जारी पत्र सभी जीएम को भेज दिया गया है. बीसीसीएल के सभी डायरेक्टर को भी संबंधित […]
धनबाद: बीसीसीएल प्रबंधन ने जनता मजदूर संघ के नेता होरलाडीह निवासी देवेंद्र सिंह पर पर्सोना नन ग्राटा (अवांछित व्यक्ति) लगा दिया है. बीसीसीएल के जीएमपी सोलमन कुदादा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. 15 अक्तूबर को जारी पत्र सभी जीएम को भेज दिया गया है. बीसीसीएल के सभी डायरेक्टर को भी संबंधित सूचना से अवगत करा दिया गया है. जीएमपी ने पत्र की प्रति जमसं के संयुक्त महामंत्री सह विधायक संजीव सिंह को भी भेजी है.
उल्लेखनीय है कि बोर्रागढ़ कोलियरी में उप कार्मिक प्रबंधक प्रभात कुमार के साथ तीन सितंबर को जमसं नेता देवेंद्र सिंह ने गाली-गलौज व मारपीट की थी. वह एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को जबरन एनओसी दिलवाना चाह रहे थे.
क्लर्क का बरोरा तबादला : होरलाडीह कोलियरी के क्लर्क सूरज कुमार सिंह को पीएम के साथ विवाद को तूल देने के मामले में बरोरा एरिया स्थानांतरित कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement