10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधविश्वास व डायन प्रथा समाज पर कलंक

सुरदा में महिला समागम कार्यक्रम आयोजित, बोले बीडीओ शिक्षा व जागृति से दूर होगा अंधविश्वास मुसाबनी : स्वयंसेवी संस्था सीड्स की ओर से बुधवार को सुरदा क्रॉसिंग मैदान में महिला समागम कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि बीडीओ संतोष गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बीडीओ ने कहा कि जागरुकता से महिला सशक्तीकरण संभव […]

सुरदा में महिला समागम कार्यक्रम आयोजित, बोले बीडीओ

शिक्षा व जागृति से दूर होगा अंधविश्वास
मुसाबनी : स्वयंसेवी संस्था सीड्स की ओर से बुधवार को सुरदा क्रॉसिंग मैदान में महिला समागम कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि बीडीओ संतोष गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बीडीओ ने कहा कि जागरुकता से महिला सशक्तीकरण संभव है. महिलाओं का जागरूक और सशक्त होना जरूरी है. महिलाएं परिवार, समाज व देश के विकास में अहम भूमिका निभाती हैं. उन्होंने शिक्षा व जागरुकता में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला. अंधविश्वास और डायन प्रथा समाज के लिए कलंक है. इसे शिक्षा व जागृति से दूर किया जा सकता है. सीड्स के सचिव डॉ शुभ्रा द्विवेदी ने कार्यक्रमों की जानकारी दी.
महिला मंच के सदस्यों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. महिला समूह सड़कघुटू की ओर से स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया. पूनम हेंब्रम ने महिला सशक्ति मंच की जानकारी दी. लता मानकी ने गांव में परिवर्त्तन की जानकारी दी. ग्राम सभा में लोग भागीदारी, नशामुक्ति अभियान, गरीबी उन्नमूलन में लोक भागीदारी पर नाटक का मंचन किया.महिला मंच ने स्टॉल लगा विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्वर्ती सबर, बालिका पात्रो, नियती भकत,
लता मानकी, पुनता हांसदा, ने सक्रिय योगदान किया. विनीता पातर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर हमारे गीत और नारा पुस्तक का विमोचन भी किया. कार्यक्रम में एक्सएलआरआइ से सुनील वर्गिस, मंजरी अखौरी, रंजना मंडल, सरूमीता पात्रो, विद्या तिवारी, डॉ नेहा नुपुर आदि उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें