कटिहार : शिव मंदिर चौक से डहेरिया झुलनियां चौक तक जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हो जाने के कारण राहगीरों को चलने में आये दिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य सड़क होने के कारण प्रत्येक दिन बड़ा बाजार, चौधरी मोहल्ला इत्यादि जगहों पर जाने के लिये लोग रिक्शा, मोटर साईकिल, साईकिल से गुजरते हैं.
इस सड़क के जगह-जगह से टूट जाने के कारण हमेशा दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है. वहीं हल्की बारिश में अरगड़ा चौक के पास सड़क टूटा फूटा होने के कारण नाले का पानी सड़कों पर बहता है. अगर जल्द ही सड़क की मरम्मती नहीं करायी गयी तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है.