जमीन विवाद . दो घटना में आठ लोग घायल
Advertisement
खूनी संघर्ष में पिता की मौत, पुत्र गंभीर
जमीन विवाद . दो घटना में आठ लोग घायल सूइया ओपी क्षेत्र के बघेला गांव में मगलवार को हुए भूमि विवाद में जख्मी पांच में से एक की मौत हो गयी. अन्य इलाजरत हैं. वहीं कटोरिया थाना क्षेत्र की एक अन्य घटना में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं. […]
सूइया ओपी क्षेत्र के बघेला गांव में मगलवार को हुए भूमि विवाद में जख्मी पांच में से एक की मौत हो गयी. अन्य इलाजरत हैं. वहीं कटोरिया थाना क्षेत्र की एक अन्य घटना में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं.
कटोरिया : सूइया ओपी अंतर्गत बघेला गांव में मंगलवार की सुबह भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में जख्मी हुए एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी है. मृतक का नाम भूटन उर्फ बटन हेंब्रम बताया गया है. जबकि मृतक के एक पुत्र पूषण हेंब्रम की हालत भी नाजुक बनी हुई है. भागलपुर स्थित जेएलएनएमसीएच में उसका इलाज जारी है.
ज्ञात हो कि बघेला गांव में खेत में आलू रोपने के दौरान ही दो पक्षों में मारपीट हो गयी थी. जिसमें एक पक्ष से पांच लोग घायल हुए हैं. घटना के संबंध में गांव के ही धानो हेंब्रम, बबलू हेंब्रम, मुनेश हेंब्रम, राजेश हेंब्रम, सुरेंद्र हेंब्रम, जीतलाल हेंब्रम आदि के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया गया है. मृतक की पत्नी शकुंतला मुर्मू, पुत्र मोतीलाल हेंब्रम, भीम हेंब्रम, पुत्री सवीना हेंब्रम, मूर्ति हेंब्रम, बहन रघनी हेंब्रम, पतोहू तालो हेंब्रम आदि का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement