दरभंगा : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को समाहरणालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोक शिकायत निवारण अनुमंडल एवं जिला कार्यालय सहित परिसर के कई कार्यालयों की साफ-सफाई, बिजली, कार्य संचालन, कागजात के रख-रखाव को ध्यान से देखा. वे आरटीपीएस खिड़की की जर्जर स्थिति, एनआइसी भवन के सामने जर्जर बिजली के तार एवं बगीचे में उग आये घास को देख काफी नाराज दिखे. उन्होंने कई वैपर लाइट का स्वीच ऑन करवाकर देखा तो कई लाइट नहीं जल रहा था.
अधीक्षण अभियंता को इसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. कार्यालय में रखे ग्रास कटिंग मशीन से उग आये घास को काटने को कहा.उन्होंने परिसर में बुनियादी सुविधा की जानकारी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से ली. कहा कि लोक शिकायत निवारण केंद्र से लोगों को अनुमंडल से जिला स्तर तक राहत मिल रही है. पदाधिकारियों को प्रतिदिन आवेदन की संख्या कार्रवाई, निष्पादन एवं लंबित मामलों को ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया.