17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने शिक्षक से मांगी एक लाख रंगदारी

रंगदारी नहीं देने पर शिक्षक को जान से मारने की धमकी टेटियाबंबर : टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय छाता के शिक्षक से नक्सलियों ने एक लाख रुपये रंगदारी मांगी है. इस मामले में पीड़ित शिक्षक ने टेटियाबंबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर बुधवार को जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस मामले […]

रंगदारी नहीं देने पर शिक्षक को जान से मारने की धमकी

टेटियाबंबर : टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय छाता के शिक्षक से नक्सलियों ने एक लाख रुपये रंगदारी मांगी है. इस मामले में पीड़ित शिक्षक ने टेटियाबंबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर बुधवार को जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जमुई जिला के अमरथ गांव निवासी कुमार शिवांग मध्य विद्यालय छाता में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है. उसने पुलिस को दिये अपने आवेदन में कहा है कि 14 अक्तूबर से ही लगातार नक्सलियों के नाम पर फोन कर रंगदारी की मांग की जा रही है. 14 अक्तूबर को सुबह 10:30 बजे मोबाईल नंबर 7372007525 से नक्सली के नाम पर फोन कर एक लाख रुपये की रंगदारी देने अथवा अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. पुन:
15 अक्तूबर की सुबह 6:53 बजे एवं सुबह 8:14 बजे मोबाईल नंबर 7372007525 से फोन कर एक लाख की जगह रियायत की बात कहते हुए 50 हजार की मांग किया. 17 अक्तूबर को सुबह 7: 50 मिनट पर मोबाईल नंबर 7372003197 से फोन किया और रंगदारी की मांग की गयी. राशि में रियायत कर 25 हजार रुपये की मांग की. हर बार रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. टेटियाबंबर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें