बासुकिनाथ : बीड़ी स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में बुधवार को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विजयकांत तिवारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने प्रखंड के विभिन्न पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र में संस्थागत प्रसव की केंद्रवार समीक्षा की. रिपोर्ट देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. बासुकिनाथ स्वास्थ्य उपकेंद्र में संस्थागत प्रसव रिपोर्ट शून्य देखकर स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार लगायी.
वहीं अच्छा प्रसव कराने के लिए बाराटांड़ उपकेंद्र के एएनएम मार्था सोरेन को प्रोत्साहित किया. सभी एएनएम को लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसव की उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया. मलेरिया, कालाजार, टीबी, कुपोषित शिशु, कुष्ठ, स्कूल हेल्थ प्रोग्राम का भी समीक्षा किया गया. सोमवार, मंगलवार एवं वुधवार को 8 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक सभी केंद्र में एएनएम अपना ठहराव सुनिश्चित करें का निर्देश दिया.