17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केस डायरी नहीं देनेवाले दारोगा पर लगा जुर्माना

जिला जज ने दारोगा पर लगाया एक हजार का आर्थिक दंड कोर्ट के तीन बार के आदेश के बाद दारोगा ने नहीं सौंपी डायरी बक्सर, कोर्ट : कोर्ट के आदेश के बावजूद समय पर केस डायरी नहीं सौंपना एक दारोगा को काफी महंगा पड़ गया. कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए दारोगा पर जुर्माना […]

जिला जज ने दारोगा पर लगाया एक हजार का आर्थिक दंड

कोर्ट के तीन बार के आदेश के बाद दारोगा ने नहीं सौंपी डायरी
बक्सर, कोर्ट : कोर्ट के आदेश के बावजूद समय पर केस डायरी नहीं सौंपना एक दारोगा को काफी महंगा पड़ गया. कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए दारोगा पर जुर्माना ठोंक दिया. इसके तहत जिला जज प्रदीप कुमार मलिक द्वारा दारोगा कमलेश कुमार पर एक हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया है. कोर्ट ने 24 अक्तूबर तक दारोगा को राशि जमा करने का रसीद प्रस्तुत करने का भी आदेश दिया है.
लोक अभियोजक नंदगोपाल प्रसाद ने बताया कि डुमरांव थाना के चोरी एक मामले में जेल में बंद आरोपित अरमान अंसारी के मामले की सुनवाई में जिला व सत्र न्यायाधीश द्वारा केस डायरी की मांग की गयी थी. इसको लेकर जिला जज द्वारा तीन बार डायरी सौंपने का आदेश दिया गया. कोर्ट के बार-बार के आदेश के बावजूद डुमरांव थाना के दारोगा व केस के जांच अधिकारी कमलेश कुमार द्वारा डायरी प्रस्तुत नहीं की गयी.
मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान भी दारोगा द्वारा डायरी नहीं सौंपी गयी, तो जिला जज ने दारोगा पर एक हजार रुपये का जुर्माना ठोंक दिया. लोक अभियोजक ने बताया कि सुनवाई के बाद करीब दो बजे दारोगा डायरी को कोर्ट में प्रस्तुत किये. लोक अभियोजक ने बताया कि इस मामले में अब 24 अक्तूबर को सुनवाई की जायेगी. उस दौरान दारोगा को सशरीर उपस्थित होकर पैसा जमा करने का रसीद सौंपना होगा. वहीं, न्यायालय के इस आदेश से पुलिस महकमें में चर्चा का विषय बन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें