Advertisement
सर्जिकल स्ट्राइक से बढ़ा देश का मान : इंद्रेश कुमार
रांची: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य सह फोरम फॉर अवेयरनेस ऑफ नेशनल सिक्योरिटी (फैन्स) के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा कि धर्म, जाति व संप्रदाय से ऊपर है राष्ट्र. इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता. जब देश की एकता,अखंडता और सम्मान पर आंच आती है, तो इसे बचाये रखने के लिए सर्जिकल […]
रांची: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य सह फोरम फॉर अवेयरनेस ऑफ नेशनल सिक्योरिटी (फैन्स) के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा कि धर्म, जाति व संप्रदाय से ऊपर है राष्ट्र. इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता. जब देश की एकता,अखंडता और सम्मान पर आंच आती है, तो इसे बचाये रखने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करना जरूरी है. भारत की ओर से किये गये सर्जिकल स्ट्राइक से देश के सभी लोगों का सम्मान बढ़ा है. दूसरे देशों में भी इसका अच्छा संदेश गया है.
भारत का संविधान हमें एक देश, एक स्वर की मान्यता देता है. श्री कुमार बुधवार को फैन्स झारखंड इकाई की ओर से मान्या पैलेस में आयोजित एक देश, एक विषय कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि अगर लोग अपने-अपने धर्म का सम्मान करें, तो धर्मांतरण की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. धर्म का सम्मान करने वाले लोग ही महापुरुष बनते हैं. जाति व धर्म को आधार बना कर विकास का मॉडल नहीं तैयार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि तालाक को लेकर इन दिनों काफी बहस चल रही है. कुरान शरीफ में भी तालाक को गुनाह माना गया है. 50 प्रतिशत मुसलिम महिलाएं तालाक के खिलाफ हैं. वे इंसाफ के लिए कोर्ट गयी हैं. इस मुद्दे पर वोट बैंक की राजनीति हो रही है. कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए वरिष्ठ पत्रकार अनुज सिन्हा ने कहा कि फिलहाल एक देश, एक स्वर की जरूरत राष्ट्र को है. राष्ट्रीय मुद्दे के सामने दल का कोई स्थान नहीं है. जब-जब देश में गलत निर्णय हुए हैं, तब-तब देश को कीमत चुकानी पड़ी है. राष्ट्र सर्वोपरि है, फिर हम हैं. इससे खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जानी चाहिए. मौके पर पवन बजाज, शाहिद अख्तर, गोलक बिहारी, संदीप कुमार, अमर चौधरी, शिव बसंत, ज्ञानू जालान आदि थे.
इनसानियत की रक्षा करने का नाम जेहाद है : सलीम
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलीम अशरफी ने कहा कि मानवता किसी का भी अहित करने का अधिकार नहीं देता है. इसलाम में भी इंसानियत को बचाने की बात कही गयी है. इनसानियत की रक्षा करने का नाम जेहाद है. पाकिस्तान खैरात से मुल्क बना है. उसने कभी स्वतंत्रता की लड़ाई नहीं लड़ी. पाकिस्तान न सिर्फ भारत के लिए बल्कि विश्व के लिए खतरा बन गया है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो एनके यादव ने कहा कि देश में सामाजिक व राष्ट्रीय मुद्दे पर सहमति होनी चाहिए. धर्म को सामाजिक रीति रिवाज से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. समाज में स्वच्छता, जल संरक्षण जैसे कई मुद्दे हैं, जिस पर एक स्वर होना चाहिए.
चीन की वस्तुओं का नहीं करें उपयोग
इंद्रेश कुमार ने फैन्स क्लब के कार्यक्रम में लोगों से दीपावली में चीन की वस्तुओं का उपयोग नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा अगर हम दीपावली में स्वदेशी सामान का उपयोग करेंगे, तो गरीबों को आर्थिक मदद मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement