24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैदिक मंत्रोच्चार से भक्तिमय हुआ शहर

आस्था. रामर्चा पूजा के साथ हनुमज्जयंती समारोह का हुआ शुभारंभ छपरा : रामर्चा पूजन के साथ ही सारण जिले का सबसे वृहत धार्मिक आयोजन श्री हनुमज्जयंती समारोह का शुभारंभ हो गया है. हनुमज्जयंती समारोह को सफल बनाने हेतु शहर के मारूति मानस मंदिर के प्रांगण में समारोह समिति द्वारा भव्य तैयारी की गयी है. 11 […]

आस्था. रामर्चा पूजा के साथ हनुमज्जयंती समारोह का हुआ शुभारंभ

छपरा : रामर्चा पूजन के साथ ही सारण जिले का सबसे वृहत धार्मिक आयोजन श्री हनुमज्जयंती समारोह का शुभारंभ हो गया है. हनुमज्जयंती समारोह को सफल बनाने हेतु शहर के मारूति मानस मंदिर के प्रांगण में समारोह समिति द्वारा भव्य तैयारी की गयी है. 11 दिनों तक चलने वाले इस भव्य समारोह में सारण के अलावा आसपास के जिले से भी हजारों श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं. इस बार श्रोताओं को ख्याति प्राप्त संत-महात्माओं के प्रवचन से अभिभूत होने का अवसर प्राप्त होगा.
हनुमज्जयंती समारोह समिति द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर इस आयोजन के दौरान प्रतिदिन होने वाले पाठ और प्रवचन के प्रसार के लिए लाउडस्पीकर लगाया गया है.पूरा शहर वैदिक मंत्रोचार से भक्तिमय हो गया है.
21 अक्तूबर से शुरू होगी प्रवचन माला : काशी के संत महामण्डलेश्वर श्री बालकदास जी महाराज द्वारा 21 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे प्रवचन माला का उद्घाटन किया जाएगा. इस बार के आयोजन में कई ख्याति प्राप्त संतो ने सम्मिलित होने की स्वीकृत दे दी है. रामभद्राचार्य जी(चित्रकूट), सुश्री प्रज्ञा भारती ‘पंछी देवी( हरदोई), भरतदास जी (वृन्दावन), श्रीमती हीरामणि (काशी), शिवकांत मिश्र (काशी), वैराज्ञानंद परमहंस (खलीलाबाद), कृष्णा त्रिपाठी ‘रामायणी’ (काशी),
योगेश पराशर(दिल्ली), विद्याभूषण कवि जी(छपरा) तथा शिववचन जी (आमी) इस बार प्रवचन माला में अपने विचारों के माध्यम से श्रोताओं का मार्गदर्शन करेंगे.
शामिल होंगे ख्याति प्राप्त संत 29 अक्तूबर तक चलेगा आयोजन
हवन पूजन करते समिति के सदस्यगण व मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें