22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौली में बिखर रहा सामाजिक वानिकी का सपना

बरौली : पर्यावरण संतुलन के उद्देश्य से चलायी गयी सामाजिक वानिकी योजना इन दिनों बरौली प्रखंड में बिखर गयी है. योजना का काम किसी भी पंचायत में बेहतर नहीं चल रहा है. ऐसे तो ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत में पांच यूनिट यानी एक हजार पौधा लगाये जाने का निर्देश […]

बरौली : पर्यावरण संतुलन के उद्देश्य से चलायी गयी सामाजिक वानिकी योजना इन दिनों बरौली प्रखंड में बिखर गयी है. योजना का काम किसी भी पंचायत में बेहतर नहीं चल रहा है. ऐसे तो ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत में पांच यूनिट यानी एक हजार पौधा लगाये जाने का निर्देश दिया गया था.

लेकिन, विभाग के आदेश मिलने के चार माह बाद भी पौधारोपण का कार्य पूरा नहीं हो सका. एक ओर जहां मनरेगा योजना के कार्यों को संचालित किये जाने को लेकर प्रत्येक पंचायत पंचायत रोजगार सेवकों की तैनाती की गयी है. वहीं, बरौली प्रखंड की 23 पंचायतों में से 11 ऐसे हैं, जहां पर पंचायत रोजगार सेवक नहीं है. पंचायत रोजगार सेवक के नहीं रहने के कारण मनरेगा योजना का कार्य कुप्रभावित हो रहा है. विभागीय सूत्रों की मानें, तो मनरेगा योजना के संचालन को लेकर मेटेरियल मद में राशि नहीं रहने के कारण योजना का कार्य कुप्रभावित हो रहा है. पंचायतों में गैवियन, बांस सहित अन्य मेटेरियल का क्रय किये जाने को लेकर राशि मौजूद नहीं है.
ऐसी स्थिति में प्रत्येक पंचायत में पांच यूनिट पौधे लगाये जाने का काम पूरा नहीं हो रहा है. इतना ही नहीं मनरेगा के तहत मजदूरी करनेवाले जॉब कार्डधारियों की मजदूरी का भुगतान भी नहीं हो पाया है. ऐसे तो विभाग के निर्देश पर प्रत्येक पंचायत में पांच यूनिट पौधारोपण का काम पूरा किये जाने का प्रयास बीडीओ के द्वारा किया जा रहा है.
मजदूरी का 43.86 लाख है बकाया : बरौली प्रखंड की 23 पंचायतों में मनरेगा के तहत मजदूरी करनेवाले जॉब कार्डधारियों की मजदूरी की 43.86 लाख की राशि बकाया है. वरीय अधिकारियों के द्वारा भुगतान किये जाने को लेकर निर्देश दिया जा रहा है, लेकिन विभागीय पेच के कारण बकाया राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. इस संबंध में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि कर्मियों की कमी के कारण मनरेगा योजना का काम तेजी से नहीं हो रहा है. मुखिया भी रुचि नहीं ले रहे हैं. मजदूरों का भुगतान भी बकाया है. इस माह के अंत तक पंचायतों में पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा.
11 पंचायतों में नहीं हैं रोजगार सेवक
मनरेगा के कार्यों में मुखिया भी नहीं ले रहे रुचि
राशि के अभाव से योजना की सफलता पर लगा ग्रहण
एक नजर में आंकड़े
बरौली में पंचायतों की संख्या -23
पंचायत रोजगार सेवकों की संख्या -12
मजदूरों की बकाया राशि 43.86 लाख
पौधा लगाये जाने का लक्ष्य- 23 हजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें