23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनसे से अपील: ‘ऐ दिल है मुश्किल” पर निशाना साधकर दिवाली न बिगाड़ें…

मुंबई: फिल्मकार मुकेश भट्ट ने आज कहा कि करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की केवल चार मिनट की भूमिका है और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को फिल्म का समर्थन करना चाहिए. फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भट्ट ने कहा, ‘फिल्म में 150 […]

मुंबई: फिल्मकार मुकेश भट्ट ने आज कहा कि करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की केवल चार मिनट की भूमिका है और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को फिल्म का समर्थन करना चाहिए.

फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भट्ट ने कहा, ‘फिल्म में 150 टेक्नीशियन हैं और केवल एक पाकिस्तानी कलाकार है जो चार मिनट के सीन में है. हमने अपना पैसा लगाया है. मनसे से अनुरोध है, उनसे पूरे फिल्म उद्योग की ओर से अपील है कि हम सब भाइयों को साथ आना चाहिए और भारतीयों के निवेश की सुरक्षा करनी चाहिए. हम दिवाली क्यों बिगाड़ें?’ भट्ट ने कहा कि लोगों को जौहर की स्थिति को भी समझना चाहिए.

राज ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे ने कल कहा था कि वह जौहर की फिल्म के खिलाफ अपना प्रदर्शन तेज करेगी जिसमें एक पाकिस्तान कलाकार है. मनसे ने मल्टीप्लेक्सों में फिल्म दिखाये जाने पर उनमें तोड़फोड़ की परोक्ष धमकी भी दी थी.

भट्ट ने कहा, ‘मनसे जो कहना चाहे कह सकती है. हम दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं, हमें शांति को स्वीकार करना होगा. फिल्मकार असहाय है. वह फंसा हुआ है. हमें उसके दर्द को समझना चाहिए.’ गिल्ड ने कहा कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ जैसी फिल्में, जिनमें पाकिस्तानी कलाकारों ने काम किया है, को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से उनके निर्माताओं को भारी नुकसान होगा.

भट्ट ने कहा कि पुलिस उनके साथ है और फिल्म 28 अक्तूबर को रिलीज होगी. उन्होंने कहा, ‘हम केवल सिनेमा मालिकों से गुहार लगा रहे हैं. हम फिल्म को नहीं बदल सकते, जिसे बना लिया गया है. इसे रिलीज होने देना चाहिए. भविष्य में हम सरकार के फैसले का पालन करेंगे.’

भट्ट ने कहा, ‘अगर मनसे किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचाती है तो उन संपत्तियों का बीमा है. मुझे विश्वास है कि 95 प्रतिशत सिनेमाघर हमारा साथ देंगे.’ सिनेमा मालिकों ने ऐलान किया है कि वे पाकिस्तानी कलाकारों के अभिनय वाली फिल्में नहीं दिखाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर फिल्मकार अनुराग कश्यप के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर भट्ट ने कहा, ‘हम इन चीजों से प्रधानमंत्री को परेशान नहीं कर सकते. उन्हें और बडे मुद्दों से निपटना है. हमें खुद ही इसे निपटाना चाहिए.’ 64 वर्षीय भट्ट के मुताबिक फिल्म उद्योग को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘हमने जो अपराध नहीं किया है, उसकी सजा हमें नहीं दी जाए. मीडिया आज जिम्मेदार कारक है. कृपया शांति और सद्भाव फैलाइए अगर हम लडेंगे तो यह आतंकवादियों की जीत होगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें