16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल के मुख्यमंत्री ने कन्नूर हिंसा के मुद्दे पर बीजेपी और आरएसएस पर किया हमला

तिरुवनंतपुरम: मुख्यमंत्री पी विजयन ने केरल के कन्नूर में हिंसा के लिए भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जिम्मेदार बताते हुए उनपर कन्नूर में शांति भंग करने का आज आरोप लगाया. विजयन ने कहा कि कन्नूर में सर्वदलीय शांति बैठक की सरकार की खुली सोच है और अगर बाद में जरुरत पडती है तो कांग्रेस […]

तिरुवनंतपुरम: मुख्यमंत्री पी विजयन ने केरल के कन्नूर में हिंसा के लिए भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जिम्मेदार बताते हुए उनपर कन्नूर में शांति भंग करने का आज आरोप लगाया. विजयन ने कहा कि कन्नूर में सर्वदलीय शांति बैठक की सरकार की खुली सोच है और अगर बाद में जरुरत पडती है तो कांग्रेस नीत विपक्षी यूडीएफ की मांग के अनुरुप राज्य स्तरीय बैठक बुलाने को भी वह तैयार हैं.

उन्होंने कहा, ‘कन्नूर में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. लेकिन पहले हम जिला स्तरीय शांति बैठक बुलाएं और बाद में अगर जरुरत पडती है तो राज्य स्तरीय बैठक बुलाई जा सकती है.’ मुख्यमंत्री ने कन्नूर की स्थिति पर कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस का जवाब देते हुए यह बयान दिया. वहां एलडीएफ सरकार के चार महीने पहले सत्ता में आने के बाद से भाजपा और माकपा के बीच कई राजनीतिक संघर्ष हुए हैं.

भाजपा के इकलौते विधायक ओ. राजगोपाल ने सरकार की भावनाओं का स्वागत करते हुए कहा कि इसे हकीकत में बदला जाना चाहिए. राजगोपाल ने कहा कि भाजपा चाहती है कि क्षेत्र में शांति रहे. जिले में हुए संघर्षों ने राज्य के बाहर प्रदेश की छवि को नुकसान पहुंचाया है.

भाजपा नेता ने कहा कि क्षेत्र में शांति लाना माकपा और मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है और उन्हें इस बाबत ‘संजीदा’ कोशिश करनी चाहिए. राजागोपाल ने आरोप लगाया कि यह तथ्य है कि जब भी एलडीएफ सत्ता में आता है तो क्षेत्र में हिंसा बढती है.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘यह भी एक तथ्य है कि कोई ऐसी पार्टी नहीं है जो राज्य में माकपा की हिंसा की राजनीति से पीडित नहीं हुई हो.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें