9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असफलता: जयकिशन हत्याकांड में वारंट जारी होने के बाद से है फरार, पुलिस नहीं खोज पायी पप्पू साह को

भागलपुर: जयकिशन शर्मा हत्याकांड में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से ही पप्पू साह लापता है. कई बार इस बात की चर्चा हुई कि वह शहर में ही छिप कर रह रहा है पर पुलिस उसकी तलाश में हाथ-पैर मारती रही. पुलिस पप्पू साह को नहीं खोज पायी और वह अपने मोबाइल से न […]

भागलपुर: जयकिशन शर्मा हत्याकांड में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से ही पप्पू साह लापता है. कई बार इस बात की चर्चा हुई कि वह शहर में ही छिप कर रह रहा है पर पुलिस उसकी तलाश में हाथ-पैर मारती रही. पुलिस पप्पू साह को नहीं खोज पायी और वह अपने मोबाइल से न सिर्फ धमकी दे रहा बल्कि पुलिस इंस्पेक्टर की औकात की भी बात कर रहा. आखिर पप्पू साह कहां है. पुलिस अभी तक उस तक क्यों नहीं पहुंच पायी. ऐसे कई सवाल अनुत्तरित हैं.
टिमी व पप्पू के बीच बातचीत
टिमी सर्राफ के मोबाइल पर कॉल आता है
टिमी – हैलो, कौन बोल रहा है
पप्पू साह – पप्पू बोल रहे हैं
टिमी – हां भाई बोलो
पप्पू साह – देख, टिमी तुम्हरे होटल से बहुत बड़ा सब काम हो रहा है
टिमी – मेरे होटल से ?
पप्पू साह – रिलेशन बहुत बढ़िया था जो खराब होते जा रहा है
टिमी – रिलेशन अच्छा आज भी है, कौन बोला खराब हो रहा है
पप्पू साह – हम तुमको बोल रहे हैं, तुम मेरा बात सुनता जा खाली
टिमी – हाल बोल न बोल न
पप्पू साह – और कमलिया (कमल दारुका) अगर कल केस नहीं उठाया तो तकलीफ सिर्फ तुमको होगा, ये बात तुम दिमाग में रख ले, मेरा नाम पप्पू साह है मैं बोल रहा हूं तुमको.
टिमी – उसको एक हजार बार हम बोले होंगे, उसको क्लियर कर दिये, तुम जानो, तुम्हारा काम जाने. वह मुझसे बोलता है कि रुपया तुम गछ लो, मैंने उससे कहा कि रुपया मैं कैसे गछ लूंगा.
पप्पू साह – कोतवाली इंस्पेक्टर की औकात नहीं है कि वह उससे केस ले ले.
टिमी – विचित्र बात है, तुम हमको बोल रहा है, हम तुमको बोल रहे हैं. हम अपने परेशान हैं. तुम्हारे ऊपर जो केस हुआ है. कल परसों भी कोतवाली इंस्पेक्टर यहां पर बैठ कर हमको एक घंटा दस ठो बात बोल कर गया है. थाना बुलाया है थाना जाकर बातचीत करके आये हैं, हम अपने परेशान हैं.
पप्पू साह – खैर ठीक है. हम तुमको बता दिये हैं, ये मेरा नंबर है, किसी को देना है तो दे देना
टिमी – नहीं नहीं हमको क्या मतलब है, हम काहे किसी को नंबर देंगे.
पप्पू साह- तकलीफ तुम्हीं को आयेगा, ये तुम देख लेना.
टिमी – तकलीफ, फिर तुम हमको वही बात बोल रहा है. हम तुमको बोल रहे हैं कि हम अपने काम में ओझराये हुए हैं. तुम्हारे ऊपर जो केस हुआ है, उसमें अलगे लफरा लगा हुआ है.
पप्पू साह – क्या लफरा लगा हुआ है रे. मेरे केस के कारण क्या लफरा लग गया है तुमको.
टिमी – पप्पू, देखो हमसे पूछताछ हुआ. क्वेश्चन आंसर किया गया, जो सही था वो बता दिया. उसके बाद जो है, बहुत सारी बातें हैं तुमको हम क्या बोलेंगे. तुम जब सामने आओगे तो तुमको बतायेंगे और कुछ आदमी का नाम कि कौन क्या-क्या कर रहा है. तब तुमको समझ में आयेगा. और टिमी सर्राफ इतना दोगला आदमी नहीं है, ये तुमको बता देते हैं हम.
पप्पू साह – कमलिया आजकल तुम्हारे होटल में बैठ रहा है.
टिमी-होटल में बैठ रहा है. वो तो नये वाले बिल्डिंग में जगह ले रहा है. हमको क्या मतलब है यार उससे. वो कुछ रेस्टोरेंट खोलने के हिसाब से. वही बात करने के लिए. बैंक से लोन लेगा, एग्रीमेंट कराने के चक्कर में. हमको क्या मतलब है यार. हमरे हाथ में कुछ रहेगा तब न तुम कुछ बोलेगो.
टिमी – और तुम उससे पूछना ये बात
पप्पू साह – किससे
टिमी- जब कमल से तुम्हारी बातचीत होगी, कितना बार मैंने मना किया होगा.
पप्पू साह – गाली देते हुए, उसकी औकात है जो मेरे से बात करेगा
टिमी – अब ये सब बात तुमको क्या बोलेंगे, इसमें तो कोई जान है ही नहीं.
पप्पू साह – जान तो कुछ भी नहीं है. वो 11 लाख रुपये के लिए केस किया है, कल उसको दे देंगे 11 लाख. उसके न तो पेपर है और न ही कुछ और, केस किया रे.
उसके बाद फोन कट हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें