इससे फेडरेशन के नेताओं ने बैठक को सफल बताते हुए भी हड़ताल तोड़ने की घोषणा नहीं की. इससे सारा मामला एक बार फिर मंत्री सीपी सिंह के पास पहुंच गया है. मंत्री सीपी सिंह के अचानक दिल्ली चले गये हैं. वह 20 अक्तूबर को दिल्ली से रांची लौटेंगे, तब फाइनल निर्णय लिया जायेगा. इधर फेडरेशन ने भी आर-पार का मन बना रखा है.
फेडरेशन के राज्याध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 21 को मंत्री सीपी सिंह के साथ संभावित बैठक है. वार्ता सफल नहीं होने पर 22 अक्तूबर को झारखंड सरकार का पुतला जलायेंगे. उसके बाद भी मांगे नहीं मानने पर 25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे. देवघर शाखा के अध्यक्ष कारू मंडल ने बताया कि बैठक सफल रहा, लेकिन लिखित आश्वासन नहीं मिलने से हम लोग लौट आये हैं. अब 21 को ही सारा निर्णय लिया जायेगा. देवघर से कारू मंडल, संजय मंडल, विरजू राम, सुनील राम, शंकर राम आदि बैठक में हिस्सा लेने रांची गये थे.