आरोपित को लेकर एसआइ पांडेय सीधे शेखपुरा के लिए रवाना हो गये. इस संबंध में उनके द्वारा एक लिखित प्रतिवेदन नगर थाना को दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपित पंकज सिंह पर हथियावां थाना कांड संख्या 300/12 भादवि की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज था. मामले में पंकज पर कोर्ट से वारंट भी निर्गत था. पंकज पुलिस की नजरों से भागे-भागे फिर रहा था.
Advertisement
शेखपुरा का हत्यारोपित देवघर में गिरफ्तार
देवघर: बिहार अंतर्गत शेखपुरा जिले के हत्यारोपित को नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन रोड स्थित एक होटल परिसर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र स्थित मालदह गांव निवासी पंकज सिंह को लेने हथियावां थाना के एसआइ नीरज कुमार पांडेय पहुंचे थे. आरोपित को लेकर एसआइ […]
देवघर: बिहार अंतर्गत शेखपुरा जिले के हत्यारोपित को नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन रोड स्थित एक होटल परिसर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र स्थित मालदह गांव निवासी पंकज सिंह को लेने हथियावां थाना के एसआइ नीरज कुमार पांडेय पहुंचे थे.
सोमवार की रात में वह स्थानीय कुछ लोगों के साथ स्टेशन रोड पेट्रोल पंप के सामने एक होटल में खुलेआम बैठ कर शराब पी रहा था. इस संबंध में किसी ने नगर पुलिस को सूचित कर दिया. नगर पुलिस पहुंची और पंकज समेत अन्य को पकड़ कर थाना लाया. मंगलवार सुबह में पंकज के अन्य साथियों को छोड़ दिया गया, किंतु उसके बारे में पुलिस को जानकारी लग गयी. इसके बाद नगर पुलिस की सूचना पर हथियावां थाना के एसआइ पांडेय सशस्त्र बलों के साथ यहां पहुंचे और आरोपित पंकज को लेकर वापस लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement