15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : सड़क दुर्घटना में सांसद अभिषेक बनर्जी बुरी तरह घायल, हालत स्थिर

अमर शक्ति प्रसाद कोलकाता: हुगली जिले में सिंगुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी बुरी तरह घायल हाे गये हैं, यह हादसा उस समय हुआ, जब वह मुर्शिदाबाद से कोलकाता लौट रहे थे. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सांसद अभिषेक बनर्जी मुर्शिदाबाद […]

अमर शक्ति प्रसाद

कोलकाता: हुगली जिले में सिंगुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी बुरी तरह घायल हाे गये हैं, यह हादसा उस समय हुआ, जब वह मुर्शिदाबाद से कोलकाता लौट रहे थे. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सांसद अभिषेक बनर्जी मुर्शिदाबाद जिले से कोलकाता की ओर लौट रहे थे, उसी समय सिंगुर के पास उनकी स्कॉर्पियो को सामने से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया. घटना में अभिषेक की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.

हालांकि उनके स्कॉर्पियों के साथ पायलट कार भी थी, ट्रक ने पहले पायलट कार को टक्कर मारी और उसके बाद ट्रक व अभिषेक बनर्जी के गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. बताया जा रहा है कि बनर्जी की गाड़ी जब सामने ट्रक से टकरायी तो उसकी एयर बैग खुल गया, जिससे बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

घटना में पायलट कार व अभिषेक बनर्जी की गाड़ी दोनों पलट गये. स्थानीय लोगों ने अभिषेक बनर्जी को घायल अवस्था में स्कॉर्पियो से बाहर निकाला और स्थानीय तृणमूल नेताओं ने घटना की जानकारी पार्टी के आला नेताओं को दी. जिला पुलिस द्वारा अभिषेक बनर्जी को महानगर स्थित वेलव्यू अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको 217 नंबर केबिन में भरती किया गया है.

जानकारी के अनुसार, फिलहाल अभिषेक बनर्जी की हालत स्थिर बतायी जा रही है. प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक बनर्जी के सिर, पीठ, कमर, गर्दन व पैर में गंभीर चोटें आयी हैं. अस्पताल द्वारा उनका सिटी स्कैन किया गया है. गौरतलब है कि घटना की सूचना मिलने ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, कोलकाता के मेयर शाेभन चटर्जी सहित अन्य मंत्री व नेता व परिवार के सदस्य वेलव्यू अस्पताल पहुंच गये हैं.

मोदी ने हादसे में घायल अभिषेक बनर्जी की सेहत का हाल जानने के लिए ममता से बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी से बात कर उनके भतीजे एवं पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी की सेहत का हाल जाना. अभिषेक बनर्जी एक कार हादसे में जख्मी हो गए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी से बात की और सांसद अभिषेक बनर्जी की सेहत का हाल जाना. अभिषेक बनर्जी एक हादसे में जख्मी हो गए थे.”

पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री सांसद अभिषेक बनर्जी के जल्द स्वस्थहोने की कामना करते हैं.” आज दिन में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से लौटते वक्त अभिषेक बनर्जी उस वक्त हादसे का शिकार हो गए जब उनकी कार सिंगूर के पास एनएच-2 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 28 साल के अभिषेक बनर्जी घायल हो गए. अभिषेक बनर्जी के काफिले में शामिल 10 पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. बताया जाता है कि बनर्जी की हालत स्थिर है. इस बीच, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने आज शाम नर्सिंग होम का दौरा किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर अभिषेक बनर्जी की सेहत की जानकारी ली. उन्होंने अभिषेक बनर्जी की सेहत को लेकर मुख्यमंत्री से अपनी चिंता जाहिर की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें