14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप की पत्नी ने पति को बताया टीनएजर, कहा अश्लील टिप्पणी के लिए उन्हें उकसाया गया

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के हाल ही में सामने आये साल 2005 के वीडियो के बारे में उनकी पत्नी मेलानिया ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. इस वीडियो में ट्रंप महिलाओं के बारे में अश्लील टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं. मेलानिया ने आरोप लगाया है कि उनके पति को […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के हाल ही में सामने आये साल 2005 के वीडियो के बारे में उनकी पत्नी मेलानिया ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. इस वीडियो में ट्रंप महिलाओं के बारे में अश्लील टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं. मेलानिया ने आरोप लगाया है कि उनके पति को ऐसी बातें कहने के लिए ‘‘उकसाया गया था’.

सीएनएन को कल दिए गए साक्षात्कार में 46 वर्षीय मेलानिया ने कहा, ‘‘मैंने मेरे पति से कहा कि आप जानते हैं कि भाषा अनुचित थी. यह स्वीकार्य नहीं है. मैं स्तब्ध थी क्योंकि वे ऐसे नहीं हैं.’ उन्होंने ट्रंप और ‘‘एक्सीस हॉलीवुड’ के मेजबान बिली बुश के बारे में कहा, ‘‘दोनों लड़कों जैसी बातें ही कर रहे थे. उन्हें उकसाया गया. बिली ने उन्हें बातों में उलझाया ताकि वे गंदी और खराब बातें कहें.’

मेलानिया ने कहा, ‘‘जैसा की टेप में आप देख सकते हैं, सभी कैमरे बंद हैं और मुझे नहीं लगता कि उन्हें यह पता था कि माइक चालू है.’ वाशिंगटन पोस्ट के पास मौजूद इस वीडियो में ट्रंप बुश के साथ महिलाओं के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.कम से कम नौ महिलाओं ने 70 वर्षीय ट्रंप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं. इनमें से ज्यादातर मामले पांच साल से लेकर तीन दशक तक पुराने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें