साठी (बेतिया) : बिहार के बेतिया में एक महिला को दुष्कर्म की शिकायत करना महंगा पड़ा. गांव के दबंगों ने महिला को चरित्र हीन बता कर घर आये उसकी चेचरी बहन के 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र से निकाह करा दिया. मामला साठी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. मामले में पीड़िता ने साठी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पड़ोसी शेख सराजुल सहित चार लोगों को आरोपित बनाया गया है.
महिला ने बताया है कि वह घर में 10 वर्षीय पुत्र के साथ सोयी हुई थी. इसी दौरान 29 सितंबर की रात करीब 11 बजे पड़ोसी शेख सराजुल घर में घुस गया. उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. इसी बीच, पीड़िता के बगल में सो रहे उसका 10 वर्षीय पुत्र जग गया व शोर मचाने लगा. बच्चे के शोर मचाने पर आरोपित फरार हो गया. जब महिला 30 सितंबर की सुबह आरोपित के घर शिकायत करने गयी, तो सराजुल ने उसे चरित्रहीन कहते हुए बांध दिया व बांस की छड़ी से पीटने लगा.
चरित्रहीन कह कर नेपाल से मेरे घर आये चचेरी बहन के 14 वर्षीय पुत्र के साथ जबरदस्ती मेरा निकाह करवा दिया. निकाह के बाद भी मुझे बंधक बना कर रखा गया. उसने धमकी दी कि मेरी बात मान लो वरना तुम्हे बदनाम कर दूंगा. जब पीड़िता आरोपितों का बात नहीं मानी, तो आरोपितों ने घर का सारा सामान लूट लिया. इसके बाद घर में ताला लगा कर मुझे बाहर निकाल दिया. मामले में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, कांड के अनुसंधानकर्ता दारोगा मंजर आलम ने बताया कि यह एक जघन्य अपराध है. धारा 376 के तहत मामला दर्ज है. दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोषियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायेगा.