24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास पर राजनीति नहीं, केंद्र-राज्य साथ-साथ : तेजस्वी

मुजफ्फरपुर. डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि किसी पार्टी के साथ राजनीतिक प्रतिद्वंदिता हो सकती है. लेकिन, बात जब विकास की हो तो उस पर हम राजनीति नहीं करते हैं. राजनीति की, तो इसका सीधा प्रभाव जनता पर पड़ेगा. हमारा (नेताओं) क्या, हम तो हेलीकॉप्टर से आ-जा सकते हैं. लेकिन, हर कोई ऐसा […]

मुजफ्फरपुर. डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि किसी पार्टी के साथ राजनीतिक प्रतिद्वंदिता हो सकती है. लेकिन, बात जब विकास की हो तो उस पर हम राजनीति नहीं करते हैं. राजनीति की, तो इसका सीधा प्रभाव जनता पर पड़ेगा. हमारा (नेताओं) क्या, हम तो हेलीकॉप्टर से आ-जा सकते हैं. लेकिन, हर कोई ऐसा नहीं कर सकता. वे एलएस कॉलेज मैदान में मुजफ्फरपुर-बरौनी एनएच-28 के लोकार्पण के अवसर पर बोल रहे थे.
उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों को एक-दूसरे का पूरक बताया. कहा, इनका संबंध कुछ ऐसा ही हाेता है, जैसे दिन-रात, शरीर-मस्तिष्क, ताला-चाबी. बिना एक-दूसरे के सहयोग के विकास संभव नहीं है. जनता ने एनडीए को देश व हमें (महागंठबंधन) को राज्य चलाने का मेंडेट दिया है. दोनों सरकारें विकास के लिए काम कर रही हैं. जहां तक केंद्र की बात है, तो खुद पीएम नरेंद्र मोदी अपने राघोपुर दौरे में कह चुके हैं कि बिना बिहार के विकास के देश का विकास नहीं हो सकता. विकास के मामले में हम (राज्य सरकार) भी सकारात्मक सोच रखते हैं.
केंद्रीय मंत्री से पहली मुलाकात से पूर्व थी झिझक
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में उन्होंने बेबाकी से स्वीकार किया कि उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने श्री गडकरी से मिलने की योजना बनायी. लेकिन, वे झिझक रहे थे. वे (गडकरी) दूसरी पार्टी के हैं और मैं दूसरी. हालांकि, पद संभालने के 15 दिन बाद ही वे दिल्ली जाकर उनसे मिले. वे अपने साथ 15 योजनाओं के अपग्रेडेशन का प्रस्ताव ले गये थे. जब प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा गया, तो उन्होंने बिना झिझक उसे स्वीकार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें