22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर कॉलेज मैदान में होगा राष्ट्रपति का कार्यक्रम

देवघर:अगामी 26 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के प्रस्तावित देवघर आगमन को लेेकर सोमवार को समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने विभागवार तैयारी संबंधित बैठक की. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने भी डीसी को फोन कर तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है. बैठक में डीसी ने महामहिम के प्रस्तावित […]

देवघर:अगामी 26 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के प्रस्तावित देवघर आगमन को लेेकर सोमवार को समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने विभागवार तैयारी संबंधित बैठक की. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने भी डीसी को फोन कर तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है. बैठक में डीसी ने महामहिम के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए रूट लाइन से लेकर सर्किट हाउस व कार्यक्रम स्थल तक खामियों का आकलन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया.

इस दौरान पीडब्ल्यूडी, भवन निर्माण, नगर निगम, स्वास्थ्य, पीएचइडी व विद्युत विभाग के अधिकारियों को तीन दिनों के अंदर अपने-अपने विभाग से लंबित कार्यों का आकलन कर प्राक्कलन के साथ प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. भवन निर्माण प्रखंड के अभियंता को सर्किट हाउस का निरीक्षण कर राष्ट्रपति के ठहराव स्तर तक की सारी तैयारी का प्राक्कलन तैयार करने को कहा गया. पीडब्ल्यूडी के अभियंता को एयरपोर्ट रोड से लेकर सर्किट हाउस, बाबा मंदिर व देवघर कॉलेज तक जाने वाली सभी मार्गों का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया. साथी ही सभी रोड ब्रेकर को हटाने के लिए कहा गया. ट्रैफिक लाइट का भी प्रस्ताव मांगा गया है.

नगर निगम सीइओ को साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था, शहर को सुंदर बनाने समेत विद्युत विभाग के अभियंंता को सर्किट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक विद्युत तार समेत अन्य सारी व्यवस्था काे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने सभी विभाग से प्राक्कलन के साथ प्रस्ताव तीन दिनों के अंदर तैयार कर मांगा है, ताकि प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा जाये. बैठक में सुरक्षा-व्यवस्था पर भी समीक्षा की गयी. राष्ट्रपति का कार्यक्रम स्थल देवघर कॉलेज मैदान में प्रस्तावित मानकर तैयारी की जायेगी. बैठक में नगर निगम सीइओ संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ दीपक पांडेय, एनएच के कार्यपालक अभियंता रामबदन सिंह, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता रविंद्र शर्मा, भवन निर्माण प्रमंडल के सहायक अभियंता रामविलास कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें