कराची :पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आज दावा किया कि 1996 में मैच फिक्सिंग अपने चरम पर थी और कहा कि उस समय ड्रेसिंग रुप में माहौल अनुकूल नहीं था.
Advertisement
1996 में मैच फिक्सिंग अपने चरम पर थी : शोएब अख्तर
कराची :पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आज दावा किया कि 1996 में मैच फिक्सिंग अपने चरम पर थी और कहा कि उस समय ड्रेसिंग रुप में माहौल अनुकूल नहीं था. अख्तर ने जियो न्यूज चैनल से कहा, ‘‘मुझ पर विश्वास कीजिए उस समय (1996) ड्रेसिंग रुम का माहौल सबसे बदतर था.’ उन्होंने […]
अख्तर ने जियो न्यूज चैनल से कहा, ‘‘मुझ पर विश्वास कीजिए उस समय (1996) ड्रेसिंग रुम का माहौल सबसे बदतर था.’ उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ क्रिकेट के अलावा काफी कुछ चल रहा था और ड्रेसिंग रुप में क्रिकेट पर ध्यान देना मुश्किल था. यह खराब माहौल था.’
इस विवादास्पद तेज गेंदबाज ने यह दावा उस समय किया है जब दो पाकिस्तानी दिग्गजों जावेद मियांदाद और शाहिद अफरीदी ने आपसी मतभेद का हल निकाल लिया है जिसने एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेट में मैच फिक्सिंग प्रकरण और आरोपों के सामने आने का खतरा पैदा कर दिया था. अख्तर ने हालांकि स्पष्ट किया कि उन्हें खुशी है कि मियांदाद और अफरीदी ने मतभेद सुलझा लिए हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे कह सकता हूं कि अगर यह मामला अदालत में जाता तो और गंदी चीजें बाहर आती और दोबारा कई नाम सामने आते.’ अख्तर ने कहा कि उन्होंने 2010 में बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को सलाह दी थी कि वे इंग्लैंड में उन लोगों के दूर रहें जिनके चरित्र पर संदेह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement