15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध करने पर नहीं करूंगा शराबबंदी खत्म : नीतीश कुमार

राजगीर :जनतादल यूनाइटेड की राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने सीधे तौर परआज भाजपा को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रचार के बल पर जीवित है और उसकी बिहार इकाई के नेताओं ने चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फजीहत करा दी. बिहार […]

राजगीर :जनतादल यूनाइटेड की राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने सीधे तौर परआज भाजपा को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रचार के बल पर जीवित है और उसकी बिहार इकाई के नेताओं ने चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फजीहत करा दी. बिहार में शराबबंदी के मामले पर सीएम नीतीश ने कहाकिविरोधकरनेसे इसेखत्म नहीं किया जायेगा.

नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंनेपार्टी अध्यक्ष का पद शरद जी के कहने परसंभाला. नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि शरद जी तीन बार जदयू के अध्यक्ष रहे हैं. जदयू के खुला राष्ट्रीय अधिवेशन में नीतीश ने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा में कोई दम नहीं है, वह केवल प्रचार पर जिंदा है.

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार भाजपा के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार चुनाव में फजीहत कराई है. चुनाव में हर दिन प्रधानमंत्री का कार्यक्रम कराया. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार से बाहर पार्टी मुझे जहां बुलायेगी वहां मैं जाऊंगा, लेकिन बिहार के लिए काम करता रहूंगा.

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि मैंने शराबबंदी का अभूतपूर्व फैसला किया. पिछलेछह साल से मद्य निषेध दिवस मना रहे थे. मैंने पिछले साल वादा किया और इस साल लागू कर दिया. उन्होंने कहा कि कानून में कुछ गलत है तो उसे बताइये. लेकिन विरोध करने से शराबबंदी खत्म नहीं होगा. जो कानून तोड़ेगा उस पर कार्रवाई होगी. सीएम नीतीश ने आगे कहा कि शराबबंदी का पुराना कानून हाई कोर्ट से निरस्त हुआ तो कुछ लोग खुशी मना रहे थे. लोग कानून को ट्रेकोनियन बताते हैं.

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अखिलेश यादव उत्तरप्रदेश में शराबबंदी कर दिखायें, तो करें तो वे फिर सत्ता में आयेंगे. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे संयोगवश मुख्यमंत्री बन गये.

समाजवादी पार्टी के कलह की ओर इशारा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने जो कुछ बिहार में किया उसका फल उन्हें उत्तरप्रदेश में मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि महागंठबंधन में कोई विवाद नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें