नयी दिल्ली : पाकिस्तानी क्रिकेट के स्टार आल राउंडर शाहिद अफरीदी की आत्मकथा का प्रकाशन अगले वर्ष होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आत्मकथा बहुत रोचक होगी और लोगों को इसका इंतजार है. इस आत्मकथा में अफरीदी अपने प्रतिद्वंद्वियों और साथियों के बारे में कई बातों का खुलासा करेंगे.
इस आत्मकथा में अफरीदी भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपने रिश्तों के अलावा सेना के प्रति उनका लगाव और राजनीति के बारे में वह क्या सोचते हैं बतायेंगे. पत्रकार वजाहत एस खान के साथ मिलकर लिखी, ‘‘शाहिद अफरीदी : आत्मकथा” में आधुनिक क्रिकेट के सबसे विवादास्पद खिलाडी की दास्तां हैं जिसने 1996 में 16 साल की उम्र में 37 गेंद में शतक जड़कर रिकार्ड जड़ दिया था. हार्पर कोलिंस इंडिया ने इस आत्मकथा के विश्व अधिकार हासिल किये हैं जो 2017 में रिलीज होगी.