Advertisement
खुलेंगे दो चलंत दाल-भात केंद्र
जमशेदपुर : जिले में 16 स्थानों पर मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र चला कर गरीबों को पांच रुपये में दाल-भात अौर सब्जी उपलब्ध करायी जा रही है. 16 स्थानों में शहर में छह स्थानों बस स्टैंड, एमजीएम अस्पताल, साकची पलंग मार्केट के नजदीक, बिष्टुपुर वोल्टास बिल्डिंग के समीप, बारीडीह मर्सी अस्पताल के समीप अौर पुराना कोर्ट में […]
जमशेदपुर : जिले में 16 स्थानों पर मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र चला कर गरीबों को पांच रुपये में दाल-भात अौर सब्जी उपलब्ध करायी जा रही है. 16 स्थानों में शहर में छह स्थानों बस स्टैंड, एमजीएम अस्पताल, साकची पलंग मार्केट के नजदीक, बिष्टुपुर वोल्टास बिल्डिंग के समीप, बारीडीह मर्सी अस्पताल के समीप अौर पुराना कोर्ट में अनुमंडल कार्यालय के समीप दाल-भात केंद्र चलाया जा रहा है जहां पांच रुपये में दाल, भात अौर सब्जी (तीन दिन आलू -सोयाबीन अौर चार दिन आलू अौर चना दी) जाती है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा मांगे जाने पर जिला आपूर्ति ने शहर में दो चलंत दाल-भात केंद्र चलाने का प्रस्ताव भेजा था.
सरकार द्वारा पिछले दिनों शहर में दो चलंत दाल-भात केंद्र की मंजूरी दी गयी है. चलंत दाल-भात केंद्र शुरू होने पर छूटे हुए क्षेत्र को भी कवर किया जायेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी ने बताया कि सरकार की अोर से दो चलंत केंद्र की अनुमति मिलने के बाद जिला स्तर पर बैठक कर उसके संचालन का निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement