Advertisement
ओजोन गैलेरिया में खुली फूड फैक्टरी
झारखंड का पहला आर्ट फूड कोर्ट एक छत के नीचे साउथ इंडियन, चाइनीज, इटालियन व नार्थ इंडियन डिस सेल्फ सर्विस व प्री पेड कार्ड बिलिंग सिस्टम प्रिविलेज कार्ड लांच, रूम स्टे, रेस्टोरेंट व बार में मिलेगी विशेष छूट धनबाद. झारखंड का पहला आर्ट फूड कोर्ट ‘फूड फैक्टरी’ रविवार को ओजोन गैलेरिया(सरायढेला) में खुली. यहां एक […]
झारखंड का पहला आर्ट फूड कोर्ट
एक छत के नीचे साउथ इंडियन, चाइनीज, इटालियन व नार्थ इंडियन डिस
सेल्फ सर्विस व प्री पेड कार्ड बिलिंग सिस्टम
प्रिविलेज कार्ड लांच, रूम स्टे, रेस्टोरेंट व बार में मिलेगी विशेष छूट
धनबाद. झारखंड का पहला आर्ट फूड कोर्ट ‘फूड फैक्टरी’ रविवार को ओजोन गैलेरिया(सरायढेला) में खुली. यहां एक छत के नीचे साउथ इंडियन, चाइनिज, इटालियन व नार्थ इंडियन डिस मिलेगा. फूड फैक्टरी का उद्घाटन नित्यानंद संथालिया ने किया. उन्होंने बताया कि महानगरों की तर्ज पर झारखंड में पहला आर्ट फूड कोर्ट शुरू किया गया है. इसका नाम फूड फैक्टरी रखा गया है.
अपने आप में यह अनूठा फूड कोर्ट है. धनबाद के लोग यहां लजीज व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे. यहां सेल्फ सर्विस व प्री कार्ड बिलिंग सिस्टम की सुविधा दी गयी है. यहांं इडली-दोसा, पास्ता, सैंडविज, बर्गर, तड़का, चांदनी चौक की पापड़ी चाट, राज कचौड़ी, छोला बटोरा, सेक व फिजी ड्रिंग आदि एक छत के नीचे उपलब्ध कराये गये हैं. सोनोटेल का प्रिविलेज कार्ड लांच किया गया. प्रिविलेज कार्ड लेने पर उपभोक्ताओं को रूम स्टे, रेस्टोरेंट, बार आदि में विशेष छूट मिलेगी. मौके पर श्रीराम सेल्स के तन्मय चौधरी, मनोज पंडिया, पार्थो मुखर्जी, हरगोविंद अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement