अनगड़ा : गेतलसूद पंचायत सचिवालय में रविवार को कमल क्लब का गठन किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार व शंकर बैठा ने नव चयनित पदधारियों व सदस्यों को शपथ दिलायी. श्री कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर पर कमल क्लब का गठन राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. आनेवाले दिनों में कमल क्लब के माध्यम से गांवों में विकास योजनाओं को क्रियान्वित कराया जायेगा. पंचायत के बाद प्रखंड स्तर पर इसका गठन किया जायेगा.
क्लब में नारायण महतो अध्यक्ष, संजय नायक व मसीह दयाल टोप्पो उपाध्यक्ष, राजकिशोर महतो सचिव, मनोज बेदिया व प्रदीप बड़ाइक उपसचिव व भोला महतो कोषाध्यक्ष चुने गये. योगेंद्र महतो, अमित चौधरी, सनिका उरांव, जयकुमार सहाय, दीपा उरांव, सीमा मुंडा कार्यकारिणी सदस्य चुने गये. बैठक में विक्रम बैठा, राहुल गोस्वामी, प्रदीप महतो, वरुण, सनिका उरांव, लखीराम महतो, खिरोधर महतो, अजीत महतो, दीपक करमाली, बालमुकुंद लोहरा, फुलेंद्र लोहरा आदि मौजूद थे.