Advertisement
हिस्सा मांगने पर बहू, समधी को पीटा
भभुआ सदर : शनिवार की दोपहर चांद थाना के बरहनी गांव में पैतृक जायदाद में मृत पति का हिस्सा मांगने पर ससुराल वालों ने विधवा महिला व उसके पिता-भाई की जमकर पिटाई कर दी. सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि बरहनी गांव की रहनेवाली सुषमा कुंवर की पति […]
भभुआ सदर : शनिवार की दोपहर चांद थाना के बरहनी गांव में पैतृक जायदाद में मृत पति का हिस्सा मांगने पर ससुराल वालों ने विधवा महिला व उसके पिता-भाई की जमकर पिटाई कर दी.
सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि बरहनी गांव की रहनेवाली सुषमा कुंवर की पति की मौत हो चुकी है. इसके बाद महिला को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया. इसको लेकर उसने दस अक्तूबर को चांद थाने में केस दर्ज कराया है.
समझौते के लिए शनिवार को महिला के ससुर रामधनी पांडेय, भैंसुर अशोक पांडेय, देवर उमेश पांडेय सहित ससुराल के अन्य लोग बरहनी गांव पहुंचे हुए थे. किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और ससुराल पक्ष से आये लोगों ने महिला सुषमा कुंवर, पिता शिवपूजन पांडेय व भाई राजेश पांडेय की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. इससे लोग घायल हो गये है. सुषमा ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement