बेगूसराय (नगर) :21 अक्तूबर के शहर के केडीएम होटल के प्रांगण में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का विस्तृत सम्मेलन आहूत किया गया है. इस सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है. इसकी जानकारी देते हुए राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के मुंगेर प्रमंडल के संयोजक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन को यादगार व ऐतिहासिक बनाने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के तहत जनप्रतिनिधियों को पंचायती राज के पूर्ण अधिकार के हक-हकूक के लिए जोरदार आवाज उठायी जायेगी.
इस मौके पर जिला संयोजक रामानंद सिंह ने बताया कि सम्मेलन की सफलता के लिए मटिहानी में अमित कुमार, मंसूरचक में चंद्रहास सिंह, बछवाड़ा में संजय चौधरी, बलिया में राकेश कुमार, चेरियाबरियारपुर में डेजी कुमारी, आनंद मोहन सिंह, खोदाबंदपुर में वीरेंद्र कुमार, छौड़ाही में विरेश्वर महतो, विद्यानंद महतो, बेगूसराय में गणेश साह, तेघड़ा में रोशन कुमार के अलावे अन्य प्रखंडों में सम्मेलन की सफलता के लिए लोगों को जागरू क किया जा रहा है.