11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल-15, प्रखंडों से भेजी गयी खबरें

फाइल-15, प्रखंडों से भेजी गयी खबरें गरीब दिव्यांग बच्चों के बीच बांटी किताबेंबक्सर. धनराज सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सोमवार को शांतिनगर स्थित दलित पटेल मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के सचिव प्रदीप केशरी व मुख्य अतिथि सोनू प्रसाद केशरी थे. इस दौरान गरीब दिव्यांग छात्र-छात्राओं के बीच […]

फाइल-15, प्रखंडों से भेजी गयी खबरें गरीब दिव्यांग बच्चों के बीच बांटी किताबेंबक्सर. धनराज सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सोमवार को शांतिनगर स्थित दलित पटेल मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के सचिव प्रदीप केशरी व मुख्य अतिथि सोनू प्रसाद केशरी थे. इस दौरान गरीब दिव्यांग छात्र-छात्राओं के बीच किताब, कॉपी, स्लेट और पेंसिल का वितरण किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने दिव्यांग व गरीब बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने की बात कही. मौके पर सुनील पांडेय, मुन्ना ओझा, करण देव पांडेय, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.गड्ढे में गिर बाइक सवार जख्मीडुमरांव. नगर पर्षद क्षेत्र के शिव नंदन मिश्र रोड पर गड्ढे में गिर कर बाइक सवार जख्मी हो गया. युवक मुहल्ले के ही गोपाल प्रसाद बताया जाता है. जख्मी को लोगों ने एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां इलाज चल रहा है. मुहल्ले के राम प्रसाद, विनोद कमकर, अखिलेश कुमार, राजा सिंह आदि ने बताया कि सड़क पर गड्ढे के कारण आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं. इसकी मरम्मती को लेकर कई बार नगर पर्षद प्रशासन से गुहार लगायी गयी, लेकिन नप उदासीन बना है.शौचालय निर्माण के लिए किया जागरूकचौसा. स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत चौसा पंचायत को बाह्य शौच से मुक्ति दिलाने के लिए लोगों को शौचालय बनवाने के लिए सोमवार को बीडीओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में चौसा पंचायत के वार्ड संख्या एक, दो व तीन में घर-घर जाकर शौचालय का सर्वे सह शौचालय निर्माण के लिए लोगों को मोटीवेट किया गया तथा जिनके घरों में शौचालय नहीं है. उन घरों को चिह्नित कर उनको शौचालय बनाने को कहा गया. इस दौरान पूर्व मुखिया बृजबिहारी सिंह, जीप सदस्य बुचिया देवी समेत उक्त वार्डों के वार्ड सदस्य शामिल थे.मूलभूत सुविधाओं से वंचित है प्रखंड राजपुर. 19 पंचायतों के कार्यों को संचालित करनेवाला प्रखंड मुख्यालय खुद अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. विदित हो कि प्रखंड और अंचल भी कार्य एक ही भवन में संचालित होता है, लेकिन इन अधिकारियों को ठहरने के लिए आवास नहीं है. कभी-कभी तो चुनाव के समय इनका ऑफिस ही मतदान केंद्र बन जाता है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस परिसर की घेराबंदी नहीं है, जिसकी वजह से यह मुख्यालय अपने आप को कभी सुरक्षित महसूस नहीं करता है. पिछले एक वर्ष में मुख्यालय परिसर से ही कभी बीआरसी भवन से तो कभी किसान भवन से लगभग एक दर्जन बाइक चोरों के हवाले हो चुकी है. शिविर लगा कर बनाया गया आधार कार्ड ब्रह्मपुर, ब्रह्मपुर प्रखंड के बाबा बरमेश्वरनाथ उच्च विद्यालय के प्रांगण में आधार कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया है. प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि सोमवार से लेकर गुरुवार तक यह शिविर चलेगा, जिसमें छात्रों के साथ-साथ आम जनता का भी आधार कार्ड बनाया जायेगा. जिस किसी का भी अब तक आधार कार्ड नहीं बना है वे शिविर में आकर आधार कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा.आयोजित हुआ प्रतियोगिता सिमरी़ प्रखंड अंतर्गत सुंदरपुर मोड़ स्थित होराइजन एकेडमी ऑफ एजुकेशन में सोमवार को प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें विश्वामित्र रमन टैगोर एवं अब्दुल कलाम नामक चार हाउस के 66 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान टैगोर हाउस के विवेक कुमार, विजय, सुधीर, राजेश, श्रेया एवं राकेश ने प्राप्त ने किया. द्वितीय स्थान अव्दुल कलाम हाउस के छात्रों को मिला. कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि बीडीसी पड़री इंद्रजीत तिवारी व थानाध्यक्ष सिमरी विंध्याचल प्रसाद थे. मौके पर प्रबंध निदेशक भवेश तिवारी मां मुनेश्वरी देवी, नंदनी तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कूपन वितरण का कार्य संपन्ननावानगर. प्रखंड की वैना, अतिमि, बाबूगंज, बेलाव पंचायतों में शिविर लगा कर पांच दिन तक चलनेवाले राशन, केरोसिन का कूपन वितरण सोमवार को समाप्त हो गया. शिविर प्राथमिक स्कूल बाली, मध्य विद्यालय अतिमि, मध्य विद्यालय दफडीहरी, मध्य विद्यालय बेलाव में शिविर लगा कर वितरण किया गया. बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि कूपन वितरण का कार्य में अगर कोई छूट जाता है, तो फिर से नये शिड्यूल के साथ वितरित किया जायेगा. वितरण में ग्रामसेवक, विकासमित्र, रोजगारसेवक को लगाया गया है. सोमवार को समाप्त हुए कूपन वितरण के साथ पूरे प्रखंड की 16 पंचायतों में से आठ पंचायतों का वितरण समाप्त हो गया. सड़क खराब रहने से परेशानीचक्की़ प्रखंड क्षेत्र के जवहीं दियर पंचायत अंतर्गत बक्सर-कोइलवर तटबंध से महाजीडेरा को जानेवाली सड़क बाढ़ का पानी खत्म होने के बाद मरम्मत न होने के कारण स्थानीय वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ स्थानीय लल्लू चौबे, दीनदयाल चौबे, संजय यादव आदि ने बताया कि पहले बाढ़ ने तबाही मचायी और अब पानी खत्म होने के बाद सड़क जगह-जगह से उखड़ गयी है, जिसके निर्माण के प्रति विभागीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण आम लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. धान की फसल में लग रहा रोगचौगाईं. स्थानीय प्रखंड के किसान इस समय चिंतित दिख रहे है़ं क्योंकि धान की फसल में पीलापन रोग दिख रहा है़ किसान एवं लोजपा महासचिव सीताराम सिंह ने बताया कि इस समय खेतों में लगी धान की फसल से किसानों की अच्छी उम्मीद थी, लेकिन खेत में लगे धानों में पीलापन दिखने लगा है. धान में शुरुआत पीला रंग का दिखता है और बाद में धीरे-धीरे सूखने लगता है, लेकिन सरकार की ओर से किसानों को इस रोग से मुक्ति दिलाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है, जिससे किसान परेशान है़ंपांच का हुआ बंध्याकरणकेसठ. प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को बंध्याकरण शिविर लगाया गया, जिसमें क्षेत्र के केसठ व रामपुर पंचायत के पांच महिलाओं का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के तुरंत बाद सभी महिलाओं का खाता संख्या व अन्य कागजात लेकर बैंक में 14 सौ रुपये की दर से प्रोत्साहन राशि भेज दी गयी. प्रोत्साहन राशि पाकर महिलाएं खुश दिखीं. वहीं, महिलाओं का कहना था कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधा होने से गरीबों को राहत मिलती है तथा प्रोत्साहन राशि तुरंत मिल जाती है, जिससे अनावश्यक भाग दौड़ से निजात मिल जाती है. चिकित्सकों की टीम में चिकित्सा प्रभारी डॉ भोला चौधरी के नेतृत्व में डॉ संजय कुमार, डॉ सुरेश प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक धनेश प्रसाद, एएनएम शांति देवी आदि शामिल थे.प्राथमिकी दर्ज धनसोई़ स्थानीय थाना क्षेत्र के कैथहर खुर्द गांव में विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. महिला के अनुसार ससुराल में पति, सास, ससुर के द्वारा बार-बार दहेज की मांग की जाती है, जिसे पूरा करने में मायकेवाले अक्षम हैं. इस कारण मेरे साथ रोज मारपीट की जाती है. पीड़िता चंपा देवी ने अपने पति किलू चौधरी व सास, ससुर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है.अतिक्रमण की चपेट में सड़क इटाढ़ी. स्थानीय प्रखंड के मेन बाजार में ठेलाचालकों की वजह से सड़क संकीर्ण हो गयी है. बाजार में अवैध रूप से सब्जी की दुकानें लगने से यातायात घंटों बाधित रहता है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर स्कूली बच्चों को नियमित समय पर पहुंचने में देरी हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें