14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान के क्षेत्र में डॉ कलाम का योगदान देश रखेगा याद : हेमलता

बोकारो. महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी 85वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो में विश्व छात्र दिवस के रूप में ओजस 2016 का आयोजन किया गया. डॉ कलाम के जीवन व उनकी शिक्षाओं पर एक प्रस्तुति के माध्यम से प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम […]

बोकारो. महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी 85वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो में विश्व छात्र दिवस के रूप में ओजस 2016 का आयोजन किया गया. डॉ कलाम के जीवन व उनकी शिक्षाओं पर एक प्रस्तुति के माध्यम से प्रकाश डाला गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने डॉ कलाम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. कहा कि डॉ कलाम ने सशक्त भारत के निर्माण के लिए विज्ञान व तकनीकी को बढ़ावा देने के लिए जो योगदान दिया, वह देश हमेशा याद रखेगा.

‘स्किल इंडिया’ थीम पर आधारित प्रोजेक्ट्स : नवीन खोजों के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने व अधिकार व मुद्दों के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से डीपीएस सीनियर इकाई में अश्वघोष कला भवन में साइंस प्रोजेक्ट्स व चाइल्ड राइट प्रोजेक्ट्स प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. बच्चों ने ‘स्किल इंडिया’ (कुशल भारत) थीम पर आधारित प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किये. प्रोजेक्ट्स के माध्यम से बच्चों ने वैज्ञानिक व सामाजिक सोच प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकृष्ट किया. सीनियर ग्रुप के लिए सब थीम्स थे-’मौसम एवं जलवायु की समझ’/प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन’, ‘ऊर्जा’, ‘सस्टैनेबल डेवलपमेंट’, ‘आपदा प्रबंधन व ‘जीवन शैली एवं आजीविका’ और जूनियर ग्रुप केलिए सब थीम्स थे-’स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण’, ‘कृषि और खाद्य’, ‘गणित और रोजमर्रा की जिंदगी’ व ‘पारंपरिक ज्ञान प्रणाली’.
निर्णायक मंडली में ये थे शामिल : निर्णायक मंडली में बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के उप प्राचार्य सह भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ठाकुर अशोकानंद, बोकारो महिला कॉलेज की भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ नीलिमा मिश्रा व बॉटनी विभाग की व्याख्याता सुषमा रानी (साइंस प्रोजेक्ट्स) व वीकेएम इंटर कॉलेज की व्याख्याता गुंजिता सिन्हा, चास कॉलेज के अंगरेजी विभाग के डॉ केएन झा, केवी कॉलेज, बेरमो के अंगरेजी विभाग के प्रो एके सिंह व बोकारो महिला कॉलेज के इतिहास के व्याख्याता डॉ अशोक कुमार (चाइल्ड राइट्स) शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें