पूर्व मुखिया पुत्र समेत आधा दर्जन जख्मी
Advertisement
आधा दर्जन लोग जख्मी घटना. एनएच 77 पर भिड़े बोलेरो व एक्सयूवी
पूर्व मुखिया पुत्र समेत आधा दर्जन जख्मी बथनाहा : थाना क्षेत्र के कमलदह हैदरा मिल के समीप एनएच 77 पर शनिवार को बोलेरो व एक्सयूवी की टक्कर में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल व अन्य निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. जख्मियों […]
बथनाहा : थाना क्षेत्र के कमलदह हैदरा मिल के समीप एनएच 77 पर शनिवार को बोलेरो व एक्सयूवी की टक्कर में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.
स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल व अन्य निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. जख्मियों में थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत के पूर्व मुखिया अर्जुन मंडल के पुत्र प्रभांशु कुमार व उसका अन्य साथी के अलावा पूर्वी चंपारण जिले के रोहुआ गांव निवासी अजीत कुमार सिंह व उसके साथ बोलेरो में बैठे अन्य लोग शामिल है. बताया गया है कि एक्सयूवी सीतामढ़ी से मझौलिया लौट रही थी, जबकि बोलेरो सीतामढ़ी की ओर आ रही थी. इसी क्रम में दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया व दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि फिलहाल सभी जख्मियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में कराया जा रहा है. दोनों ही पक्षों का बयान दर्ज किया जाएगा. बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement