सुप्पी : सहायक थाना क्षेत्र के अख्ता गांव में शुक्रवार की शाम दो गुटों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये. दोनों गुटों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शेख नाजिर के पुत्र जहांगीर कमाल ने प्राथमिकी में इमरान खान, रुस्तम खान, शमसे कमर खान, आबिद खान, मुन्ना खान समेत 23 को आरोपित किया है.
वहीं दूसरे गुट की फिरोज की पुत्री रूखसार खानम ने प्राथमिकी में शेख नजरूल्ला, अखलाक कुरैशी, जहांगीर कमाल समेत 20 को आरोपित किया है. दोनों पक्ष की ओर से एक दूसरे पर बलपूर्वक मारपीट करने, महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने तथा लूटपाट करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि सहायक दारोगा अरुण कुमार को अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.