22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजराती लत्ती की बाजार में बढ़ी मांग

दीपावली में इलेक्ट्रॉनिक बिजली झालर से पटा बाजार चायनीज सामान से दूर हो रहे उपभोक्ता, इंडियन सामान की बढ़ी मांग मधुबनी : दीपावली पर्व को लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस पर्व में लोगों का उत्साह देखने को मिलता है. घर-आंगन से लेकर बाजार तक लोग इस पर्व की तैयारी में जुटे […]

दीपावली में इलेक्ट्रॉनिक बिजली झालर से पटा बाजार

चायनीज सामान से दूर हो रहे उपभोक्ता, इंडियन सामान की बढ़ी मांग
मधुबनी : दीपावली पर्व को लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस पर्व में लोगों का उत्साह देखने को मिलता है. घर-आंगन से लेकर बाजार तक लोग इस पर्व की तैयारी में जुटे हुए है. घर एवं प्रतिष्ठान को सजाने के लिए गांव के लोग शहर के बाजार का रूख शुरू कर दिया है. लोग सजावट की सामान खरीदना शुरू कर दिया है. बाजार में इलैक्ट्रीक की दुकानों पर लोग रंग-बिरंगे सजावट के सामान खरीदते नजर आ रहे है. ऐसा देखा जा रहा है कि पंरपरागत मिट्टी के दीप का प्रचलन धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है. लोग एलइडी लाइट, झालर स्ट्रीप, गुजराती दीप आदि की खरीदारी कर रहे हैं.
चायनीज के सामान टिकाउ नहीं हाेने से इंडियन की मांग बढ़ी : दिवाली के मौके पर इस बार इंडियन सामान की मांग काफी बढ़ गयी है. पहले जहां बाजार में चायनिज सामान की धड़ल्ले से बिक्री हो रही थी वहीं अब लोग इंडियन सामान पसंद कर रही है. बताया जा रहा है कि इस बार कीमत कम रहने के बावजूद चायनिज सामान कम बिक रहे है. पिछले साल के मुकाबले चायनिज सामान पर 20 से 30 प्रतिशत मूल्य में कमी आयी है. इसके बावजूद बिक्री में करीब 40 प्रतिशत की कमी आयी है. लोगों की माने तो सामान सस्ता तो जरूर मिलता है पर टिकाव नहीं होने से इस पर से भरोसा उठता जा रहा है. जबकि इंडियन सामान का मूल्य अधिक रहने के बावजूद बिक्री में बढ़ोतरी हुई है.
मिट्टी के दीपों की मांग कम : दिवाली के मौके पर शहर से गांव तक लोग मिट्टी के दीप व ढिबरी का उपयोग करते थे. इलैक्ट्रॉनिक सामान बाजार में आने से लोग इसका उपयोग कम करने लगे है. इसका कारण बताया जा रहा है कि तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुयी है. वहीं इसके उपयोग से पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ता है. अब लोग इको फ्रेंडली दीपावली को ही प्राथमिकता देते है. इलेक्ट्रॉनिक सामान के विक्रेता अमित कुमार व मनीष कुमार बताते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक के सजावट के सामान से आप चाहे अपने मन-मुताबिक सजावट कर सकते हैं. साथ ही इससे प्रदूषण भी नहीं फैलती है.
सामान इंडियन दर चायनीज दर
झालर 150-550 15-50
दीप गुजराती 190-450 30-60
गुजराती लत्ती 150-550 15-80
बंबईया कैप 160-350 35-80
एलइडी स्ट्रीप 1850 150

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें