सासाराम शहर : खेल युवा व संस्कृति विभाग के तत्वाधान में 18 अक्तूबर को श्री शंकर हाइ स्कूल तकिया में कला उत्सव दिवस मनाया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में नव पदस्थापित संगीत शिक्षकों की दक्षता की पहचान होगी. कार्यक्रम में स्कूल के संगीत शिक्षक के साथ छात्र भी सम्मिलित होंगे. डीइओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में छात्रों को दो प्रकार की कला का प्रदर्शन करना होगा.
चाक्षुस कला में चित्र, मूर्ति व हस्त तथा प्रदर्शित कला में लोक नृत्य, लोक संगीत, शास्त्रीय गायन व शास्त्रीय वादन विद्या शामिल होगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिस स्कूल का प्रतिनिधित्व नहीं होगा. उक्त स्कूल के प्रधानाध्यापक व संगीत शिक्षक पर कार्रवाई की जायेगी.