15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुद्वारा के सचिव से मांगी रंगदारी

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर जफर पयामी के मोबाइल पर रौशन यादव द्वारा एक लाख रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस अभी तक अपराधी को गिरफ्तार भी नहीं कर पायी है कि फिर उसी के नाम से गुरुद्वारा के सचिव सह चप्पल के थौक व्यवसायी सरदार स्वर्ण […]

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर जफर पयामी के मोबाइल पर रौशन यादव द्वारा एक लाख रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस अभी तक अपराधी को गिरफ्तार भी नहीं कर पायी है कि फिर उसी के नाम से गुरुद्वारा के सचिव सह चप्पल के थौक व्यवसायी सरदार स्वर्ण सिंह से फोन व एसएमएस कर दस लाख की रंगदारी मांगी गयी है.

सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में व्यवसायी ने कहा कि रविवार नौ अक्तूबर की दोपहर को मोबाइल नंबर 9546908187 से फोन आया कि तुम मेरे आदमी को दस लाख रुपये दे देना. नाम पूछने पर उसने अपना नाम रौशन यादव बताया. उसी दिन संध्या में एसएमएस आया कि पैसा तैयार रखना, पुलिस को खबर नहीं करना. फिर लिखा कि हम ज्यादा बोलते नहीं है, जो कहते हैं वह करते हैं. मेरा आदमी जायेगा, पैसा तैयार रखना. नहीं तो कफन तैयार रखना.

तुम्हारी लाइफ है, तुम्हारा फैसला है. इसके बाद व्यवसायी सहित पूरा परिवार भय में है. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित पुलिस बल ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. मालूम हो कि तीन अक्तूबर को रौशन यादव नाम के अपराधी ने ही पटुआहा स्थित डीपीएस के डाइरेक्टर जफर पयामी को फोन कर एक लाख की रंगदारी मांगी थी. पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें