मुंगेर : जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने कहा कि आधार कार्ड आज की जरूरत बन गयी है. इसलिए जिले के सभी सरकारी विद्यालय में आधार कार्ड शिविर सुनिश्चित करायी जाय. ताकि विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों का आधार कार्ड पंजीयन किया जा सके. वे शनिवार को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में आयोजित डीपीओ व बीइओ की बैठक को संबोधित कर रहे थे. मौके पर डीपीओ एमडीएम वसंत कुमार मुख्य रुप से मौजूद थे.
डीइओ ने कहा कि निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी जो भी राशि खर्च किया है. उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करे. साथ ही प्रधानाध्यापक से भी उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाय. विद्यालय में छात्र के अनुपात में शिक्षक की तैनाती की स्थिति का आकलन करें. साथ ही विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने एवं विद्यालय में बच्चे बने रहे. इसके लिए विद्यालय के शिक्षक उनके समांजस्य स्थापित करें. सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संचालित कार्यक्रमों पर चर्चा हुई और उसे मुकाम तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. मौके पर डीपीओ स्थापना अनिल कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे.