कलेर अरवल : चावल व्यवसायी कमलेश कुमार के सील की गयी चावल गोदाम को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं मेहन्दिया थानाध्यक्ष की देख-रेख में खोला गया. गौरतलब हो कि उपाध्याय बिगहा ग्राम के ग्रामीणों का यह आरोप था कि चंदा बाजार के चावल व्यवसायी कमलेश कुमार द्वारा नजदीकी के डीलर के यहां से राशन का अनाज खरीदा गया है. राकेश कुमार एवं मेहन्दिया थानाध्यक्ष दीपक कुमार साह पहुंचे तब तक आरोपित डीलर कमलेश कुमार दुकान बंद करके भाग गया.
इन अधिकारियों के सूचना देने के बाद भी आरोपित दुकानदार नहीं आया तब थक हार कर इन लोगों के द्वारा मकान मालिक के सूचना देने के उपरांत दुकान को सील कर दिया. आज दुकानदार कमलेश कुमार की उपस्थिति में कलेर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश कुमार करपी के आपूर्ति पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह एवं मेहन्दिया थानाध्यक्ष दीपक कुमार साह ने अपने नेतृत्व में दुकान का ताला तोड़ा जिसमें से 146 बोरा चावल, 150 खाली बोरा, फटा खाली बोरा 50, गेंहू का तीन बोरा, जेइ का 20 बोरा मिला. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि सभी बोरा हाथ से सीला हुआ है.
इन सभी अनाजों का कुछ सेंपल ले लिया गया है और इसकी जांच की जायेगी. जांचोउपरांत जिस तरह की रिपोर्ट सामने आती है तो कार्रवाई की जायेगी.