छपरा / मढ़ौरा : गौरा ओपी क्षेत्र के सलिमापुर में दशहरे से ही हो रहे मारपीट में शनिवार को फिर जबरदस्त मारपीट हुई. शनिवार की सुबह में नेथुआ के सैकड़ों लोग लाठी डंडे से पैदल एवं बाइक से सलिमापुर चौक पर पहुंच मौजूद सलीमापुर के लोगों के साथ मारपीट करने लगे. ये बात जैसे ही गांव में पहुंचा और गांव के लोग दौड़ कर चौक पर आये.
तब तक दोनों पक्ष के दर्जनों लोग घायल हो चुके थे. गांव के हुजूम को देख नेथूआ के लोग अपनी तीन बाइक छोड़ भाग चले. सलिमापुर के लोग अपने गांव के दर्जनों गंभीर घायलों को देखकर आक्रोशित होकर खड़ी तीन बाइक को आग के हवाले कर दिया. गौरतलब है कि ये विवाद सलिमापुर मे लगने वाले दशहरे की मेला में हो रहे आर्केस्ट्रा में दोनों गांव के युवकों में हल्की मारपीट व नोकझोंक की घटना हुई थी.
उसके बाद शुक्रवार को सलिमापुर के दो युवक को नेथुआ के लोगो ने पीट दिया. उसी को लेकर नेथुआ के चंद्रदेव राय को भी सलिमापुर के लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया गया था. जिसमें पांच को नामजद एवं दो-तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मारपीट में दोनों पक्ष के दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
सभी घायलों का मढौरा रेफरल अस्पताल में लाज चल रहा है. गंभीर रूप से घायलों में सलिमापुर के पंचदेव सिंह, अनूप कुमार, सन्नी कुमार, पव सिंह, अभिषेक कुमार, उपेंद्र कुमार, किशोर सिंह, जबकि दूसरे पक्ष के नेथुआ निवासी धनंजय राय, सुभाष राय, सुभाष राय, सोना लाल राय, कल्याण कुमार, शैलेश राय है. दोनों पक्षों में तनाव को लेकर पुलिस कैंप किये हुए है. घटना की जानकारी के बाद एएसपी अशोक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी, गौरा ओपी इंचार्ज अरविंद कुमार सिंह घटना स्थल पर जा मामले की जानकारी ली. थाने मे दोनो पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.