श्री दत्तात्रेय ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए ईएसआईसी की सराहना की. केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि वे अन्य मंत्रालय को भी खेल कोटा भरने के लिए लिखेंगे. राजीव प्रताप रूडी ने खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए ईएसआईसी के डीजी दीपक कुमार की प्रशंसा की.
सरकार के निर्देशों के अनुसार, ग्रुप सी और डी की नियुक्ति में खिलाड़ियों को पांच फीसदी आरक्षण दिया जाता है. ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर निगम की छवि चमकाते हैं. इसी के तहत ईएसआईसी ने विभिन्न खेलों के 135 खिलाड़ियों का चयन ग्रुप सी एवं डी के पदों के लिए किया है.