10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय श्रम मंत्री दत्तात्रेय ने 135 खिलाड़ियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

कोलकाता. केंद्रीय श्रम व रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा नियुक्त किये गये 135 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. कंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित समारोह में केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी, केंद्रीय युवा मामले व खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल भी उपस्थित […]

कोलकाता. केंद्रीय श्रम व रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा नियुक्त किये गये 135 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. कंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित समारोह में केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी, केंद्रीय युवा मामले व खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल भी उपस्थित थे. इस मौके पर सांसद मीनाक्षी लेखी, मनोज तिवारी और श्रम व रोजगार मंत्रालय की सचिव एम. साथियावाथी भी मौजूद रहे.

श्री दत्तात्रेय ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए ईएसआईसी की सराहना की. केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि वे अन्य मंत्रालय को भी खेल कोटा भरने के लिए लिखेंगे. राजीव प्रताप रूडी ने खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए ईएसआईसी के डीजी दीपक कुमार की प्रशंसा की.

सरकार के निर्देशों के अनुसार, ग्रुप सी और डी की नियुक्ति में खिलाड़ियों को पांच फीसदी आरक्षण दिया जाता है. ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर निगम की छवि चमकाते हैं. इसी के तहत ईएसआईसी ने विभिन्न खेलों के 135 खिलाड़ियों का चयन ग्रुप सी एवं डी के पदों के लिए किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें