19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीत व नाटक की धूम

तीन दिवसीय कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी. चांदन : प्रखंड के सुप्रसिद्ध सार्वजनिक हिंदी पुस्तकालय नावाडीह में शुक्रवार को 75वां तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ. समारोह के अंतिम दिन नाटक, संगीत एवं रंगारंग कार्यक्रमों में कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से उपस्थित हजारों […]

तीन दिवसीय कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी.
चांदन : प्रखंड के सुप्रसिद्ध सार्वजनिक हिंदी पुस्तकालय नावाडीह में शुक्रवार को 75वां तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ. समारोह के अंतिम दिन नाटक, संगीत एवं रंगारंग कार्यक्रमों में कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से उपस्थित हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन बुधवार को खेलकूद, कविता पाठ, भाषण, लंबी-कूद, उंची कूद, शतरंज, पेंटिंग, तैराकी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. जबकि दूसरे दिन रंगारंग, गजल एवं नृत्य की प्रस्तुति हुई.
शुक्रवार को कार्यक्रम के समापन सत्र में उपस्थित मुख्य अतिथि सह एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय, प्रमुख रवीश कुमार, बीडीओ श्याम कुमार, सीओ कौशल किशोर, मुखिया छोटन मंडल, पूर्व मुखिया चंद्रमोहन पांडेय, राजेंद्र पांडेय, विनोद पांडेय, अरविंद पांडेय आदि को अंग-वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर कमिटी के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंहा, सचिव राजेश कुमार मंजरवे, संरक्षक अरूण प्रसाद, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय, बासुदेव प्रसाद मणि, विमलेश्वर प्रसाद, ललन पांडेय, राजेश कुमार सिंहा, सुनील राय, सुधीर सिंहा, विवेकानंद पांडेय, चंदन सिंहा, रजत सिंहा, सुदर्शन सिंहा, राजेश कुमार, अमोद कुमार, अजीत कुमार, अरूण कुमार आदि मौजूद थे.
विजयी प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. खेलकूद में राहुल कुमार सिंह, दौड़ में लक्ष्मण कुमार, पेंटिंग में अमित प्रियदर्शी व अक्षर प्रियदर्शी, कविता पाठ में सारिका भारती व श्वेता कुमारी, प्रहसन में नीरज कुमार एंड ग्रुप, शतरंज में सुधांशु, तैराकी में घनश्याम पांडेय व संजय कुमार सिंहा ने बाजी मारी. इसके अलावा लक्ष्मण कुमार सिंह व राहुल कुमार सिंह की प्रस्तुति भी बेहतर रही. वार्षिकोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के हाथों पुरस्कृत भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें