Advertisement
उत्पाद विभाग के दारोगा ने किया अभद्र व्यवहार
पीड़ितों ने दिया डीएम व उत्पाद अधीक्षक को आवेदन पारदर्शिता के साथ घटनाक्रम की होगी जांच : उत्पाद अधीक्षक अररिया : शहर के वार्ड संख्या 13 कालीबाजार में गुरुवार की मध्य रात्रि उत्पाद विभाग के दारोगा ने कई घरों में शराब रहने की सूचना पर घर में छापेमारी की. उनके साथ सैप के जवान भी […]
पीड़ितों ने दिया डीएम व उत्पाद अधीक्षक को आवेदन
पारदर्शिता के साथ घटनाक्रम की होगी जांच : उत्पाद अधीक्षक
अररिया : शहर के वार्ड संख्या 13 कालीबाजार में गुरुवार की मध्य रात्रि उत्पाद विभाग के दारोगा ने कई घरों में शराब रहने की सूचना पर घर में छापेमारी की. उनके साथ सैप के जवान भी थे.
उत्पाद दारोगा प्रशांत कुमार हाफ पेंट व गंजी पहने थे. इस क्रम में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने का आरोप गृहस्वामियों ने लगाया. हालांकि छापेमारी में कुछ भी बरामद नहीं हुआ और न ही कोई नशे में पकड़ाया. आहत पीड़ितों में संजय कुमार झा, घनश्याम मंडल, संजय मिश्र, कन्हैया सिंह, सुभाष मिश्र ने शुक्रवार को डीएम व उत्पाद अधीक्षक को आवेदन देकर उत्पाद दारोगा पर कार्रवाई की मांग की है. दिये गये आवेदन के मुताबिक गुरुवार की रात 12 बजे उत्पाद दारोगा प्रशांत कुमार सैप जवान के साथ पहले संजय झा के घर घुसे. घर में न तो संजय थे और न ही उनकी पत्नी थी. वे दोनों एक नगर पार्षद के घर एक आयोजन में शामिल होने गये थे. घर में मौजूद पुत्र सागर कुमार दस वर्ष के साथ मारपीट की.
उसके बाद किरायेदार सुभाष मिश्र को पकड़ा. फिर पड़ोसी घनश्याम मंडल के घर घुस गये. महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज किये जाने की बात कही. उसके बाद कन्हैया सिंह के घर की तलाशी लेने लगे. पत्नी के विरोध करने पर दारोगा ने उनके साथ गाली-गलौज की. फिर संजय मिश्र को पकड़ कर उत्पाद विभाग कार्यालय लाया. ब्रेथ एनलाइजर से दस बार जांच की, पुन: उसे छोड़ दिया गया. उत्पाद विभाग के दारोगा के इस व्यवहार से मोहल्लावासी आक्रोशित हैं. महिलाओं के साथ गाली-गलौज से संभ्रात परिवार आहत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement