Advertisement
मुखिया की गिरफ्तारी पर हंगामा
जंदाहा : थाने के डीह बुचौली भवानी हाट पर गुरुवार की देर शाम फायरिंग के मामले में पुलिस ने महिसौर पंचायत के मुखिया रत्नेश कुमार सिंह और उनके भतीजा सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया था. इस पर गुस्साये ग्रामीणों ने शुक्रवार को जंदाहा थाने का घेराव कर जम कर हंगामा मचाया. ग्रामीणों का आरोप था […]
जंदाहा : थाने के डीह बुचौली भवानी हाट पर गुरुवार की देर शाम फायरिंग के मामले में पुलिस ने महिसौर पंचायत के मुखिया रत्नेश कुमार सिंह और उनके भतीजा सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया था. इस पर गुस्साये ग्रामीणों ने शुक्रवार को जंदाहा थाने का घेराव कर जम कर हंगामा मचाया. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने जबरदस्ती इस मामले में दोनों को पकड़ा है. उनका कहना था कि दोनों की इस मामले में कोई संलिप्तता नहीं है. थाने पर ग्रामीण मुखिया से बात कराने की मांग करने लगे. हंगामा कर रहे लोगों से थानाध्यक्ष ने कहा कि मुखिया को एसपी के आदेश पर हाजीपुर स्थित औद्योगिक थाने पर रखा गया है पर लोग हंगामा करते रहे. इसके बाद थानाध्यक्ष ने एसपी को इसकी सूचना दी.
एसपी ने पांच लोगों के दल को मुखिया से बात करने के लिए औद्योगिक थाने पर भेजने का निर्देश दिया, लेकिन लोग नहीं माने और मुखिया और उनके भतीजा को छोड़ने की मांग पर अड़े रहे. इसी बीच डीह बुचौली गांव के ग्रामीण भी थाने पर आ गये और महिसौर के ग्रामीणों से उलझ गये. थाने पर मची अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने बल का प्रयोग कर दोनों पक्षों को थाना परिसर से बाहर किया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जंदाहा थाना पर एसएसबी के जवान डटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement