लखनऊ : समाजवादी पार्टी पांच नवंबर को अपने स्थापना की रजत जयंती मनायेगी, इस मौके पर पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया. इस अवसर पर उन्होंने चौंकाने वाली बात कही कि चुनाव के बाद यह तय होगा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा. उन्होंने यह बात तब कही जब उनसे एक संवाददाता ने यह पूछा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो चुनाव के बाद विधायक तय करेंगे.
Who will be the CM after elections will be decided by the legislative party: Mulayam Singh Yadav
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 14, 2016
We never had any division in our family, neither will have in future: SP chief Mulayam Singh Yadav pic.twitter.com/BaUimwFgX9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 14, 2016
चूंकि मुलायम परिवार में झगड़े की खबर पिछले कुछ समय से मीडिया की सुर्खियों में है, इसलिए उनके इस बयान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.हालांकि उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई विवाद नहीं है. तीन पीढ़ी से कोई विवाद नहीं हुआ, तो अब क्या होगा. उन्होंने कहा कि शिवपाल पार्टी के प्रभारी हैं और सबकुछ हैं. उन्होंने कहा कि पूरा परिवार चुनाव में एक साथ जायेगा. उन्होंने कहा हमारी पार्टी पर जनता को विश्वास है.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरी वजह से पार्टी आज इस मुकाम पर पहुंची है. अखिलेश यादव द्वारा अकेले प्रचार करने के बयान पर उन्होंने कहा कि कोई विवाद नहीं है, सब प्रचार करेंगे और चुनावी रथ चलेगा.
उन्होंने कहा कि मैं जब रक्षा मंत्री था उस वक्त के कार्यकाल को लोग आज भी याद करते हैं. मेरे काम बहुत बढ़िया था उन्होंने कहा कि उस वक्त हमारी पार्टी के बिना सरकार नहीं बन सकती थी.
उनसे जब कॉमन सिविल कोड के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलना होगा. हालांकि मैं अभी इस बारे में कुछ कहना नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि कॉमन सिविल कोड पर कोई विवाद नहीं है.
गौरतलब है कि मुलायम परिवार में झगड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अखिलेश और शिवपाल के बीच झगड़े में मुलायम सिंह यादव ने कई बार बीच-बचाव भी किया है, लेकिन बात सुलझ नहीं रही है. आज अखिलेश ने यह भी कहा कि वे अकेले चुनाव प्रचार करेंगे और अपने कार्यों के बल पर चुनाव जीत कर आयेंगे. अंग्रेजी अखबार टाइम्स आफ इंडिया को दिये साक्षात्कार में उन्होंने कहा है कि मुलायम मेरे पिता हैं और शिवपाल मेरे चाचा, इसे बदला नहीं जा सकता है. परिवार में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने यह बात स्वीकारी है कि उन्हें पार्टी में किनारे करने की कोशिश हो रही है, लेकिन उन्हें हराया नहीं जा सकता है.