पूर्वी चंपारण : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले मेंशुक्रवार को बीच सड़क पर एक ट्रक से ड्राइवर व खलासी को खींचकरपहलेतो नीचे उतारा गया फिर सरेआम पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गयी. घटना का पताअज्ञात है. फिलहाल पुलिस शवों को कब्जे में लेनेकेसाथ ही जांच में जुटगयी है. वहीं इस हत्याकांड को लेकर भड़के लोगोंने दोस्तनगर में टायर जलाकरविरोध प्रदर्शन किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा है.शुरूआतीजांचमें हत्या केपीछे पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक केसरिया थानान्तर्गत पनसलवा में ट्रक का टायर पंक्चर हो गया था और इस कारण वह वहीं रूक गया. इसके बाद वहां कुछ अपराधी पहुंचे और ड्राइवर व खलासी को नीचे उतारनेके साथ हीसरेआम पिटाई शुरू कर दी.पिटाई से दोनों की मौतमौके पर ही हो गयी.
बताया जाता है कि ट्रक का मालिक घटनास्थल से थोड़ी ही दूर आगे एक लाइन होटल में था और घटना के बाद से वह लापता है. पुलिसमामलेकी जांच के साथ ही उसकी तलाश में जुटी है.