नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने लगता है कि बीसीसीआई से अपना टकराव खत्म करने के मूड में है क्योंकि अध्यक्ष अनुराग ठाकुर अब उसकी शक्तिशाली वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति के आधिकारिक हिस्सा बन गये हैं.
Advertisement
आईसीसी वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति का हिस्सा बने ठाकुर
नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने लगता है कि बीसीसीआई से अपना टकराव खत्म करने के मूड में है क्योंकि अध्यक्ष अनुराग ठाकुर अब उसकी शक्तिशाली वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति के आधिकारिक हिस्सा बन गये हैं. वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति आईसीसी की उपसमितियों में सबसे ताकतवर समिति है तथा सभी […]
वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति आईसीसी की उपसमितियों में सबसे ताकतवर समिति है तथा सभी राजस्व संबंधी वित्तीय मामले इस समिति के जरिये पारित किये जाते हैं. बीसीसीआई ने इस समिति में अपना प्रतिनिधि नहीं होने पर आपत्ति जतायी थी.
यही नहीं बीसीसीआई ने अगले साल चैंपियन्स ट्राफी के लिये प्रस्तावित बजट पर आपत्ति जतायी थी और उसका मानना था कि समिति में नहीं होना इसका कारण रहा. नियमों की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि ठाकुर के आईसीसी विकास समिति के चेयरमैन बनने के साथ ही वह स्वत: ही वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति का हिस्सा बन गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement