केपटाउन : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) विशेष सहायता कोष देने का फैसला किया है. पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होने के कारण पीसीबी वित्तीय संकट से जूझ रहा है. आईसीसी ने बोर्ड की बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पीसीबी ने अपने देश में क्रिकेट नहीं खेल पाने के कारण वित्तीय मसलों के संबंध में पाकिस्तान को विशेष सहायता कोष देने का आग्रह किया था.
आईसीसी बोर्ड ने वित्तीय और वाणिज्यिक मामलों की समिति की सिफारिश पर आईसीसी बोर्ड मदद पर सहमत हो गया. इस पर आगे पीसीबी से चर्चा की जाएगी. ” आईसीसी ने इसके साथ ही आयरलैंड और अफगानिस्तान में से प्रत्येक को अधिक वनडे और टी20 के आयोजन के लिये 500,000 डालर देने का फैसला किया. इसके अलावा वनडे और टी20 का दर्जा रखने वाले प्रत्येक एसोसिएट सदस्य को भी इसी उद्देश्य के लिये 250,000 डालर देने का फैसला किया.
आईसीसी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का महिला आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप 2020 की मेजबानी करने का आग्रह भी स्वीकार कर लिया. यह प्रतियोगिता पुरुषों की चैंपियनशिप से छह महीने पहले होगी. आईसीसी बोर्ड ने आयरलैंड की घरेलू प्रतियोगिता अंतर प्रांतीय चैंपियनशिप को प्रथम श्रेणी का दर्जा देने का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का आग्रह स्वीकार कर लिया.