17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘राजनीतिक भागीदारी बढ़ायें मुसलमान’

जमशेदपुर : उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयाेग के चेयरमैन शकील अहमद ने कहा कि झारखंड की राजनीति में मुसलिम समुदाय के लाेगों को अपनी भागीदारी बढ़ानी होगी. झारखंड में मुसलिम आबादी के मुताबिक 14 विधायक सदन में हाेने चाहिए. वर्तमान में मात्र दाे हैं. जमशेदपुर में ही जन्मे शकील अहमद निजी दाैरे पर पहुंचे थे. बिष्टुपुर […]

जमशेदपुर : उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयाेग के चेयरमैन शकील अहमद ने कहा कि झारखंड की राजनीति में मुसलिम समुदाय के लाेगों को अपनी भागीदारी बढ़ानी होगी. झारखंड में मुसलिम आबादी के मुताबिक 14 विधायक सदन में हाेने चाहिए. वर्तमान में मात्र दाे हैं. जमशेदपुर में ही जन्मे शकील अहमद निजी दाैरे पर पहुंचे थे. बिष्टुपुर स्थित हाेटल में यूनाइटेड साेशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष रियाज शरीफ के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया तथा शॉल आेढ़ाकर व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर मुमताज शारिक रियाज शरीफ, आवास बाेर्ड के पूर्व चेयरमैन रहे नजम अंसारी आैर झारखंड आंदाेलनकारी फारुख आजम उपस्थित थे.
शकील अहमद ने अपने संबाेधन में कहा कि झारखंड में हज हाउस भी राजनीति का शिकार हाे गया. यहां मदरसाें का अनुदान लटका है. मदरसा बाेर्ड, उर्दू अकादमी, वक्फ बाेर्ड, अल्पसंख्यक वित्त निगम का गठन नहीं हुआ.

अल्पसंख्यक छात्र-छात्राआें के लिए छात्रवृत्ति याेजना के साथ-साथ अन्य याेजनाआें में सरकारी रवैया ढीला-ढाला है. यहां की सरकार काे भी अल्पसंख्यकाें काे आगे बढ़ाने के लिए उनकी जरूरी समस्याआें का समाधान करना चाहिए. समाराेह में मंजर अमीन, सनाउल्लाह अंसारी, लइकरुर रहमान चाैधरी समेत कई माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें