जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने मनरेगा, पेंशन अौर छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान शत प्रतिशत डीबीटी से करने के लिए 20 अक्तूबर तक शेष बचे लाभुकों का बैंक खाता अौर आधार नंबर सीडिंग अौर मैपिंग करने का निर्देश सभी बैंकों के को अॉर्डिनेटरों को दिया.
उपायुक्त ने आधार सीडिंग एवं मैपिंग को लेकर गुरुवार को जिलास्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति (डीएलसीसी) की विशेष बैठक की. बैठक में डीडीसी विनोद कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, एलडीएम फॉल्गुनी रॉय, रिजर्व बैंक के प्रबंधक अमरेंद्र गुप्ता, नाबार्ड के डीडीएम सिद्धार्थ शंकर एवं विभिन्न बैंकों के को अॉर्डिनेटर मौजूद थे.
समीक्षा में पाया गया कि एनएसएपी (पेंशन योजना) के 11 हजार लाभुकों का सीडिंग अौर 28 हजार की एनपीसीआइ मैपिंग बाकी है. पेंशन योजना के 63 हजार पांच सौ लाभुकों की सीडिंग अौर 28 हजार की मैपिंग हो गयी है. मनरेगा के 16 हजार श्रमिकों की सीडिंग बाकी है. छात्रवृत्ति का छह हजार सीडिंग बाकी है. उपायुक्त ने सभी बैंकों के एक सप्ताह के अंदर (20 अक्तूबर तक) शेष बची सीडिंग अौर मैपिंग करा लेने का निर्देश दिया, ताकि लाभुकों को शत प्रतिशत डीबीटी से भुगतान किया जा सके. 20 अक्तूबर के बाद पुन: बैठक कर इसकी समीक्षा की जायेगी.